Latest:
local news

गोबर का गुलाल बना रही महिलाएं…कई राज्यों से आई डिमांड…जानिए फायदे…

रायपुर । वर्तमान भारत

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

गोबर का गुलाल सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा !पर यह सच है देश में ऐसा पहली बार होगा !जब गोबर से गुलाल भी बनाया जा रहा है !जिस की डिमांड अन्य राज्यों से भी हो रही है !

बता दें कि रायपुर की संतोषी नगर स्थित गोकुल नगर गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाएं गोबर से गुलाल तैयार कर रही है! इस गुलाल की खास बात यह भी है कि यह कपड़े और चेहरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा !कुछ दिनों में 50 से 100 रुपए की कीमत में गोबर की गुलाल बाजारों में भी उपलब्ध होंगे !

ऐसे बनाया जा रहा गोबर का गुलाल

गाय के गोबर को सुखाने के बाद पप्लाइजर मशीन से पीसा जाता है! इसके बाद फूलों को पीसकर गोबर के चूरी में मिलाया जाता है! फूलों से रंगों से गुलाल के लिए प्राकृतिक रंग भी मिल जाता है! इसके बाद इसे फिर से सुखाकर पीस आ जाता है और गुलाल तैयार हो जाता है !

गौठान संचालक रितेश अग्रवाल बताते हैं उन्हें हमेशा से ही कुछ अलग करने का जज्बा रहा है! इसी वजह से उन्हें गोबर के गुलाल बनाए जाने का आईडिया भी आया! जिसकी डिमांड अन्य राज्यों की जनता भी करने लगी है..!