Latest:
Recent News

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस स्पेशल:– विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं हो रही हैं अग्रणी, पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ देश सेवा मेंभी निभा रहीं हैं अहम भूमिका…………

जशपुर । वर्तमान भारत ।

संजय गोस्वामी

जशपुरनगर।नई राह और बदलते दृष्टिकोण की वजह से नारी आज एक शक्ति के रूप में उभर रही हैं।पुरे विश्व भर में आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को देश सेवा में विभिन्न क्षेत्रों में निभा रहे जिम्मेदारी को लेकर उन्हें सम्मान देकर उनका उत्साह बढ़ाया जाएगा।

आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के उन महिलाओं के बारे में जिक्र करना चाहेंगे जिन्होंने शासकीय दायित्व के साथ अपने पारिवारिक जिम्मेदारी भी बखूबी से निर्वहन कर रहे हैं, साथ ही उन महिलाओं का सम्मान करना चाहेंगे जिन्होंने देश हित में सामाजिक,राजनीतिक,मीडिया जगत, टेक्नोलॉजी,सुरक्षा समेत हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित कर अपनी कर्तव्य का पालन कर जिम्मेदारी निभा रहे हैं।जिले की बात करें तो यहां महिआएं विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं।हम जिले के ऐसे ही महिलाओं से परिचय कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ शासकीय कार्यों में भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निर्वहन कर रहे हैं।

जिले की जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू भी अपने डेढ़ साल के बेटे की देखभाल के साथ जिले के 345 नगर सैनिकों कि कमान संभाली हुए हैं | कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ कहीं आगजनी की घटना,बाढ़ इत्यादि आपदा में अपने दल sdrf/अग्निशमन का नेतृत्व करने के साथ आपतकालीन सेवाओं जैसे अति महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर रही है|

जिला सेनानी अधिकारी योग्यता साहू इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वर्ष 2014 cgpsc में नायब तहसीलदार पद पर ज्वाइन कर आफिस कार्य संचालन के साथ पुनः वर्ष 2015 में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के पद पर चयनित हुए हैं, इनके ऊपर मां का भी दायित्व रहता है | श्रीमती योग्यता दोनों जिम्मेदारी बखूबी संभाल रही है| युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास से सफलता जरूर मिलती है आज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना बेहत जरूरी|ठीक ऐसे ही एक और महिलाओं से परिचय कराना चाहते जिन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी के साथ , बच्चों के पालन पोषण कर शासकीय दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है ।

जिला जनसंपर्क अधिकारी जशपुर श्रीमती नूतन सिदार मूलत रायगढ़ जिले की है| इन्होने ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सारंगढ़ से पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से पत्रकारिता में स्नातक और पत्रकारिता में मास्टर की डिग्री लेने के साथ ही हिन्दी साहित्य में एम ए और समाजशास्त्र में एम ए की डिग्री हासिल की श्री नूतन सिदार ने अपनी रुचि को ही अपना प्रोफेशल बनाया और मीडिया जगत में कदम रखा आज 2012 से जिला जनसंपर्क विभाग में आने के बाद अपनी लेखनी शैली से लोगों तक छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को प्रेस के माध्यम से पहुंचाने का निरंतर कार्य कर रही है | श्रीमती नूतन 23 मार्च 2020 से जशपुर जिले में जिला जनसंपर्क अधिकारी के रूप में कार्य कर रही है| उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अपनी हुनर को ही अपनी पहचान बनाएं और आगे बढ़े सफलता आपकी कदम चूमेगी