Natioal News

important news : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हो जाएंगे किसान …तुरंत करना पड़ेगा यह काम…

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

रायपुर! वर्तमान भारत !केंद्र सरकार पंजीकृत किसानों पीएम किसान पोर्टल में ईकेवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है! इसके लिए किसान स्वयं पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते हैं,या लोक सेवा केंद्र ग्रामीण च्वाइस सेंटर के माध्यम से प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं !इधर सत्यापन के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च निर्धारित है !किसानों ने आधार कार्ड का सत्यापन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है!

किसान नेता पारसनाथ साहू, गजेंद्र सिंह कोसले ने कहा कि समय सीमा कम है !च्वॉइस सेंटरों में आपाधापी मची है !सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है !कई किसानों को अभी तक सूचना नहीं मिली है,जिसके कारण पात्रता रखने के बावजूद योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं! उन्होंने कहा कि डिजिटल सेवा पोर्टल में सीएससी लॉग इन ऑप्शन चालू किया जाए जो कि अभी बंद है !

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के चयनित किसानों को प्रति कृषक को 6000ऱूपये मिलता है! अभी तक 10 किस्त जारी हो चुका है !वहीं 11वीं किस्त के लिए आधार कार्ड सत्यापन अनिवार्य कर दिया है.!