local news

जशपुर समाचार :पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत 832 अभ्यर्थी आज देंगे परीक्षा…

जशपुर। वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा रिपोर्ट

जशपुर (छत्तीसगढ़)! वर्तमान भारत !पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत जिले के 832 अभ्यर्थी 30 मार्च को परीक्षा देंगे !उक्त परीक्षा की तैयारी के लिए जिला परियोजना अधिकारी बीपी जाटवर को दायित्व सौंपा गया है! उक्त परीक्षा के संबंध में बीपी जाटवर ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों में पढ़ना लिखना अभियान के तहत मोहल्ला कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है !

इन कक्षाओं का संचालन सुबह एवं शाम को स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा किया जाता है !उन्होंने बताया कि 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की असाक्षर को साक्षर किया जा रहा है !इस अभियान में जिले को 10,293 असाक्षर को साक्षर करने का लक्ष्य राज्य कार्यालय द्वारा प्राप्त हुआ है !

प्राप्त लक्ष्य में जशपुर द्वारा 10,033 असाक्षरों का Cg.School.in App में ऑनलाइन पंजीयन किया गया है !पंजीकृत शिक्षार्थी के विरुद्ध 9258 असाक्षर 30 सितंबर को आयोजित महा परीक्षा अभियान में सम्मिलित हुए !महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित 9258 असाक्षर में से 9201 शिक्षार्थी सफल एवं 57 शिक्षार्थी ने (असफल) सी ग्रेड प्राप्त किया! 10033 में से शेष बचे 755 शिक्षार्थी एवं सी ग्रेड 57 शिक्षार्थियों को मिलाकर कुल 832 शिक्षार्थी 30 मार्च 2022 को 124 चिन्हित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित किया जाएगा..!