Latest:
local news

जशपुर समाचार :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जशपुर दौरा रुका …इस वजह से उठाया गया यह कदम…

गजाधर पैकरा

जशपुर (छत्तीसगढ़)! वर्तमान भारत !मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना जशपुर प्रवास स्थगित कर दिया है !आदिवासियों के सरहुल कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे! अब मुख्यमंत्री के स्थान पर जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल जशपुर आएंगे !

चर्चा है कि खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर ऐसा किया गया है !दूसरी ओर PCC चिफ मोहन मरकाम ने खैरागढ़ उपचुनाव के रुझानों को लेकर कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव के रुझानों को लेकर कहा कि खैरागढ़ चुनाव 2023 का सेमीफाइनल जैसा है! हम 20,000 से ज्यादा मतों से जीतेंगे! शुरुआती रुझान से हमारी जीत निश्चित लग रही है! वहीं जिला बनने की घोषणा मास्टर स्ट्रोक जैसा रहा!

भाजपा की 15 सालों की अपेक्षा भी हमारी जीत की वजह है !हम खैरागढ़ की जनता को बहुत-बहुत बधाई देते हैं !

बता दें कि उपचुनाव में 77 दशमलव 84 प्रतिशत मतदान हुआ है !वहीं आज राजनांदगांव जिले के बीज निगम परिसर स्थित हाल में मतगणना हो रही है! हाल में कुल 14 टेबल लगाए गए !जिन पर तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है! कूल 21 राउंड में मतगणना होगी..!