Latest:
local news

ग्राम पंचायत टांगरडीह में सरना पूजा कर मांगी गांव में खुशहाली की दुआ…

बगीचा । वर्तमान भारत

रोहित कुमार

वर्तमान भारत

आज भी जंगल मे जाकर सरना वृक्ष की धूमधाम से पूजा की जाती है।

बगीचा. ग्रामीण क्षेत्र मे निवास करने वाले अनेक जनजाति के लोगो द्वारा आज भी जंगल मे जाकर सरना वृक्ष की धूमधाम से पूजा की जाती है, इन ग्रामीणो की मान्यता है कि सरना पूजा करने से गांव मे विपदा एवं बीमारीयों का नाश होकर चारों तरफ खुशहाली फैलती है, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग खेतो से धान की कटाई मिसाई एवं अच्छी फसल होने की खुशी मे भी सरना पूजा का आयोजन करते हैं।

मंगलवार को बगीचा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत टांगरडीह के सरना जंगल में ग्राम बैगा द्वारा यह आयोजन संपन्न कराया गया, जिसमे सैकडों की तादाद मे अनेक जनजाति के लोग उपस्थित हुए। बैगा की उपस्थिति मे विधी विधान से पूजा हुई। इसके बाद गावं के लोगो ने वनभोज का आनंद लिया। बताया जाता है कि ग्रामीण परंपरा के अनुसार सरना पूजा के बाद वनभोज या ग्राम प्रसाद का महत्व रहता है। इसके बाद गावं के लोगो ने वनभोज का आनंद लिया। बताया जाता है कि ग्रामीण परंपरा के अनुसार सरना पूजा के बाद वनभोज या ग्राम प्रसाद का महत्व रहता है