Latest:
Recent News

छत्तीसगढ़ समाचार :राज्य में गरज और चमक के साथ बारिश की अनुमान …मौसम विभाग ने दी चेतावनी …

रायपुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

रायपुर !वर्तमान भारत !छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में बदलाव हुआ है !जिसके चलते लू के हालात के बीच गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है !ऐसा मौसम विभाग की अनुमान है !मौसम विभाग में लू के बीच बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है !

बता दें कि प्रदेश में बीते सप्ताह से भीषण गर्मी पड़ रही है !बढ़ते तापमान के चलते कई शहरों में लू की हालात बने हुए हैं !राजधानी रायपुर में भी पारा 43.0 डिग्री के आस पास पहुंच गया है !वहीं अन्य शहरों की बात करें तो गुरुवार को मुंगेली शहर सबसे ज्यादा गर्म रहा! यहां सर्वाधिक तापमान 45.7 डिग्री दर्ज किया गया! वही सबसे न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया!

बारिश को लेकर मौसम वैज्ञानिक ए पी चंद्रा ने कहा कि आज अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है !लेकिन प्रदेश की एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश गरज और चमक के साथ होने की संभावना है !तो वहीं प्रदेश के कई स्थानों पर लू चलने के भी तो संभावना बन रही है..!