Latest:
Recent News

नियुक्तियां: साप्ताहिक समाचार पत्र ” वर्तमान भारत ” हेतु की गईं नवीन नियुक्तियां …. प्रताप पाण्डेय बनाए गए ” प्रधान कार्यकारी संपादक ” …

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

संचालक मंडल के लिए गए निर्णय के अनुक्रम मे अंबिकापुर निवासी बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री प्रताप पांडेय को साप्ताहिक समाचार पत्र ” वर्तमान भारत ” के “प्रधान कार्यकारी संपादक “पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। श्री पाण्डेय ने आज शाम 4. 30 बजे उक्त पद पर कार्य भार भी ग्रहण कर लिया है।

विदित हो कि ” वर्तमान भारत ” हेतु पूर्व में नियुक्त समस्त पदाधिकारियों को बार – बार सूचित किए जाने के बावजूद उनके द्वारा लगातार अपने कर्तव्य मे उदासीनता बरती जा रही थी । साथ ही कोई भी पदाधिकारी अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य नहीं कर पा रहा था , जिसके कारण समाचार पत्र के ग्राफ मे लगातार गिरावट आ रही थी । गत एक सप्ताह से संस्था द्वारा पदाधिकारियों को बार – बार अपनी नियुक्ति और परिचय पत्र का नवीनीकरण हेतु कहा जा रहा था जिसकी अंतिम तिथि आज शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई थी। किन्तु संपादक श्री ए. के.सिंह , उप संपादक श्री इरफान सिद्दीकी , संचालक ( विज्ञापन ) श्री दिनेश मिश्रा , संवाददाता पत्थलगांव श्री गजाधर पैकरा तथा जिला ब्यूरो चीफ बलरामपुर श्री पारसनाथ गुप्ता को छोड़ कर अन्य किसी पदाधिकारी या कर्मचारी ने अपनी नियुक्ति के नवीनीकरण हेतु न तो कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया और न ही दूरभाष के माध्यम से ही इस विषय पर कोई चर्चा की।पदाधिकारियों के इस कृत्य को ” कार्य करने की इच्छा न होना ” मानते हुए संचालक मंडल द्वारा ऐसे समस्त नियुक्तियों को आज निरस्त कर दिया गया जिन्होंने नवीनीकरण नहीं कराया ।पूर्व की नियुक्तियों को निरस्त किए जाने के बाद नवीन नियुक्तियों पर तेजी से कार्य चल रहा है। इसी क्रम में श्री प्रताप पाण्डेय को संचालक मंडल द्वारा ” प्रधान कार्यकारी संपादक ” की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इसके अलावा इन्हे संचालक मंडल का अध्यक्ष भी चुना गया है। आगे की नियुक्तियां अब श्री पाण्डेय की अनुशंसा पर ही की जाएंगी।

श्री प्रताप पाण्डेय लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हुए है।आप ‘ आज का सरगुजा’ , ‘ अमृत संदेश ‘ , अंबिकावाणी ‘ राष्ट्रीय स्तर के ” जन सत्ता “जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के अतिरिक्त न्यूज़ चैनल ” आंखों देखी ” मे अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पत्रकारिता के साथ – साथ साहित्य सृजन मे भी गहरी रुचि रखते है। कई पत्र – पत्रिकाओं मे इनकी कविताएं , नाटक , लेख और कहानियां छप चुकी हैं। विभिन्न कवि सम्मेलनों में आप अपनी कविताओं का पाठ कर चुके है। प्रतिष्ठित पत्रिकाओं ” सरिता ” और मुक्ता ” मे भी इनकी कहानियां प्रकाशित हो चुकी हैं। आप आकाशवाणी अंबिकापुर से भी जुड़े रहे हैं ।