local news

विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक: सुशासन-ग्राम स्वराज …ग्राम सुराज पर एक पहल… के तहत संभागीय सरगुजा कमिश्नर जी.आर.चुरेंद्र पाकरगांव में आयोजित बैठक में हुए शामिल… पढ़ें पूरी खबर-Video

पत्थलगांव ।वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

पत्थलगांव,जशपुर(छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत !संभागीय सरगुजा कमिश्नर गोविंद राम चुरेंद्र विकासखंड पत्थलगांव के ग्राम पंचायत पाकरगांव में विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक में पहुंचे !जहां पत्थलगांव ब्लॉक के 84 ग्राम पंचायतों की सरपंच ,सचिव, उपसरपंच, पंच ,कोटवार ,चपरासी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त पंचायतों की आम पब्लिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी की मौजूदगी रही !

जहां कमिश्नर जी. आर. चुरेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समस्त योजनाओं को बढ़ावा देने में हम सभी का मुख्य भूमिका होना चाहिए! वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों सहित समाज के लोगों को जानकार होने की विशेष जरूरी है !हर व्यक्ति को अपने मान- सम्मान की सुरक्षा के लिए अपने कदमों पर खड़े होने की जरूरत है !

इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की हर योजनाओं को सविस्तारपूर्वक अपने संबोधन में बताए !उन्होंने वहां उपस्थित सभी को बार-बार अवगत कराते हुए कहा की जो गांव -गांव में बिक रहे शराब बहुत ही हानिकारक हैं! जो इंसान के जीवन को समाप्ति की राह की ओर ले जाने को मजबूर कर देता है!

बता दे की उन्होंने वहां मौजूद रहे, अधिकारी -कर्मचारियों को बेहतर व्यवस्था बनाने व सभी से मिलजुल कर कार्य करने की बात कही !मंच से दे रहे संबोधन के दौरान उन्होंने कई बार प्रशासन स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारियों को ढूंढते हुए नजर आए एवं डांट-फटकार भी लगाई और उन्होंने समस्त पंचायतों से आए सरपंच -सचिवों को सरकार के कार्यों को अति जल्द पूरा कर आम जनता को लाभ दिलाने की बात कही !जिससे समस्त गांवों की हालात बदला जा सके..!

बता दे इस दौरान पत्थलगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंह ,डीडीसी एवं जिला महिला कांग्रेश आयोग अध्यक्ष जशपुर सुश्री रत्ना देवी पैंकरा, एसडीएम रामशिला लाल, तहसीलदार रामराज सिंह, नायब तहसीलदार जानकी काठले, प्रीति शर्मा, जनपद सीईओ संजय सिंह ,गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी, कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल, कुलवंत भाटिया ,नगर पंचायत सीएमओ जितेंद्र बहादुर पटेल , बुधियारीन सोनी, बागबहार तहसीलदार उदयराज सिंह,जगरनाथ गुप्ता बागबहार,क्षेत्र क्रमांक 22 के बीडीसी मुरलीधर यादव एवं क्षेत्र की समस्त बीडीसी,पाकरगांव सरपंच धनमती प्रधान एवं पत्रकारों सहित भारी संख्या में समस्त ग्राम पंचायतों के ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे..!