Latest:
local news

कलेक्टर डाॅ. फरिहा आलम सिद्दिकी ने जनपद पंचायत के सभाकक्ष में धान खरीदी कार्यों की समीक्षा बैठक ली

रायगढ़ । वर्तमान भारत ।

आशीष यादव की रिपोर्ट

कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दिकी ने आज जनपद पंचायत के सभाकक्ष में खाद्य विभाग के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को धान खरीदी कार्यों में किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने को कहा। साथ ही धान के उचित रख-रखाव और उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान के परिदान और ऊपार्जन में अंतर न हो, इस पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने पैरादान महाअभियान पर चर्चा करते हुए बताया कि पहले एक दिन के लिए पैरादान महाअभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था, उसी तर्ज में आगामी 27 से 29 दिसंबर तक तीन दिनों के लिए पैरादान महाअभियान का आयोजन किया जाएगा ताकि पैरा संग्रहण समुचित मात्रा में हो सके।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ.सिद्दिकी ने धान की जांच करने, स्टैकिंग के नियमों का पालन करने और समय पर धान उठाव करवाने, फड़ प्रभारी और बारदानी प्रभारी की नियुक्ति, हमालों की व्यवस्था, धान की मात्रा का ऋण पुस्तिका में एंट्री, रकबा समर्पण, धान की नमी का उचित ढंग से मापन करने, धान के बारिश और नमी से बचाव की उचित व्यवस्था रखने, शाम के बाद धान उठाव न करने और धान की तौलाई में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना करते हुए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी धान खरीदी केंद्रों में पैरादान के दो फ्लेक्स लगाना सुनिश्चित करने को कहा ताकि जो भी किसान धान बेचने आएं वे सभी धान कटाई के पश्चात गौठानों में पैरादान करें। बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, खाद्य अधिकारी, सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।