Latest:
Newsछत्तीसगढ़

Chhattisgarh News :- महामहीम राष्ट्रपति के शपथ समारोह में, छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता “गणेशराम भगत “को मिला न्यौता….दिल्ली रवाना…

वर्तमान भारत

by किरण ग्वाला (कार्यकारी सम्पादक)

रायपुर :- छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता एवं जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का मिला न्यौता मिला है । न्यौता मिलने से आदिवासी वर्ग और उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है । छत्तीसगढ़ के पहली आदिवासी नेता गणेश राम भगत है, जो उन्हें देश के सबसे सर्वोच्च कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता मिला है, विदित हो कि देश मे पहली बार किसी जनजातिय समुदाय की महिला को राष्ट्रपति जैसा सर्वोच्च पद दिया गया है। यह कि पिछले 50 वर्षों से भी अधिक समय से श्री भगत जनजातीय समाज की संस्कृति परम्पराओं के संरक्षण हेतु वनवासी कल्याण आश्रम के नेतृत्व में आंदोलनरत हैं । वर्तमान में उन्हें अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व दिया गया है और उनके नेतृत्व में देश के 12 करोड़ से भी अधिक जनजातिय वर्ग के लोग डिलिस्टिंग की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। श्री भगत को न्यौता मिलने से उनके समर्थक में काफी खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं ।