Latest:
Event More News

Happy Teacher’s Day: शिक्षक दिवस पर अपने गुरुओं को खास अंदाज में करें विश…देखें टीचर्स डे के लिए स्पेशल कोट्स, मैसेज और विशेज…

वर्तमान भारत । विशेष ।

गजाधर पैकरा

भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ।इस तारीख को इसलिए भी चुना जाता है। क्योंकि यह भारत के पहले राष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का दिन भी है। इस महत्वपूर्ण दिन पर आप अपने गुरुओं को कुछ खास अंदाज में विश कर सकते हैं। यहां देखें शिक्षक दिवस के लिए कोट्स, मैसेज और विशेज-:

शिक्षक दिवस के लिए शुभकामना संदेश-:

1. जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

2. जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बता दे शिक्षक।
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।।
टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

3. गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई न दूजा।
गुरु करे सब की नाव पार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
शिक्षक दिवस 2022 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

◾शिक्षक दिवस की मैसेज-:

1. गुरु आपके उपकार का,
कैसी चुकाऊं मैं मोल।
लाख कीमती धन भला,
गुरु है मेरे अनमोल।।
टीचर्स डे की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

2. अज्ञान का अंधेरा मिटने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है,
गुरु कृपा से मैंने ही अनमोल शिक्षा पाई है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

3. गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई न दूजा।
गुरु करे सबकी नैया पार,
गुरु की महिमा अपरंपार।।
हैप्पी टीचर्स डे।

4. दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
है आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

◾शिक्षक दिवस के लिए कोट्स-:

1. मां बाप की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु।
हैप्पी टीचर्स डे।

2. गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते हैं,
जो गुरु के शिक्षा का अपमान करते हैं,उन्हें वक्त सिखाता है।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

3. क्या दूं गुरु दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं,
चुका ना पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी मैं अपना दे दूं।
टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. वो दिन बड़े सुहाने थे,
जब आप हमें पढ़ाते थे।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

◾शिक्षक दिवस के सिंपल कोट्स-:

1. आपका सादर चरण स्पर्श करता/ करती हूं और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता /देती हूं।

2. टीचर्स डे पर आपका सादर चरण स्पर्श करता /करती हूं और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता/ देती हूं।
हैप्पी टीचर्स डे।

3. मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिला सफर और गाइड हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. हमें शिक्षित करने के लिए आपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किए हैं ,हम आपके सदा आभारी रहेंगे ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

5. मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।