Latest:
Event More News

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में 09 सितंबर को रायपुर में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन ….. सरिया मण्डल के बुथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के 123 नेता होंगे कार्यक्रम में शामिल

सरिया। वर्तमान भारत

आशीष यादव की रिपोर्ट

सरिया:- भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव की तैयारियों के लिहाज से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा 09 सितंबर के रायपुर पहुंच रहे हैं।जेपी नड्डा की उपस्थिति में रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है इसके लिए प्रदेश,जिला स्तर की बैठक उपरांत मण्डल स्तरों की बैठकें लगातार चल रही है।
इसी तारतम्य में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य द्वय गुरूपाल सिंह भल्ला एवं जगन्नाथ पाणिग्राही,सरिया मण्डल भाजपा प्रभारी श्रीमती मीरा धरम जोल्हे ने सरिया मण्डल भाजपा कार्यसमिति की कामकाजी बैठक ली। बैठक में पार्टी संगठन द्वारा निर्धारित विभिन्न विषयों में कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के पश्चात 09 सितंबर को रायपुर में होने वाली विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में सरिया मण्डल से भाग लेने वाले अपेक्षित कार्यकर्ताओं को उनके आवागमन में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी ना हो इस दृष्टि से मण्डल स्तर पर कैलाश पण्डा को प्रभारी तथा परदेशी प्रधान,चूड़ामणि पटेल,गजपति डनसेना,स्वप्निल स्वर्णकार,जयरतन पटेल और भागीरथी साहू को सह प्रभारी बनाया गया है।
वहीं वाहन की जिम्मेदारी जगन्नाथ पाणिग्राही,गोविन्द अग्रवाल,कैलाश पण्डा,स्वप्निल स्वर्णकार,गजपति डनसेना,भोपाल पटेल,सागर पटेल समेत अन्य पदाधिकारियों को बांटा जा रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष (भाजपा)कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश …. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुथ जीतो-चुनाव जीतो नीति के अनुसार कार्यकर्ताओं को मतदान केन्द्र स्तर तक पार्टी को मजबूत करने और मतदाताओं से लगातार सम्पर्क में रहने का मंत्र देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
कार्यक्रम में सरिया मण्डल अंतर्गत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,जिला पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य,मोर्चा के जिला पदाधिकारी,प्रकोष्ठ के संयोजक व सह संयोजक,मण्डल भाजपा पदाधिकारी,मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष,नगर पंचायत के पार्षद,शक्ति केन्द्र के संयोजक,सह संयोजक व पालकगण,जनपद सदस्य गण तथा बुथ के अध्यक्ष समेत तकरीबन 123 लोग कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
आज के इस बैठक में शामिल रहे…….. आगामी कार्यक्रम आयोजित किए जाने वाले के लिए आज बैठक में गुरुपाल सिंह भल्ला,जगन्नाथ पाणिग्राही,मीरा धरम जोल्हे,कैलाश पण्डा,परदेशी प्रधान,गोविन्द अग्रवाल, चूड़ामणि पटेल,राधामोहन पाणिग्राही अरूण शराप,रतीन्द्र राय,रामकुमार नायक,सेवकराम पटेल,जयरतन पटेल,लोकनाथ नायक,गजपति डनसेना,जनक पटेल,जान्हवी साहू,द्रोपदी नायक,गीतांजलि शराप,राजकिशोर पाणिग्राही,शशि डनसेना,रत्नाकर प्रधान,मोतीलाल स्वर्णकार,राधाकांत देहरी,रामलाल ठाकुर,तुलाराम डनसेना,शुकदेव दुआन,सुरेश पटेल,ईश्वर साहू,भागिरथी साहू,सागर पटेल,पनिक सिदार,पवन साहू,सुदन प्रधान,बुद्धेश्वर सामल,सुरेन्द्र प्रधान,भुवनेश्वर प्रधान,विजय अग्रवाल,मित्रभानु मालाकार,नारायण प्रधान,नलकुमार नायक,सौदागर यादव,संतोष मराठा,नूतन स्वर्णकार,मनोज मेहर,जगदीश साहू,दासरथी पटेल,उग्रसेन पटेल,उदेमणी सोनवानी,बाबुलाल साहू,देवानंद सामल,अभिमन्यु डनसेना,दामोदर पटेल,रोशन पटेल,भोपाल पटेल,नित्यानंद बारिक,मोहित प्रधान,रूपराम डनसेना,किशोर साहू,वृन्दावन प्रधान,दुश्यन्त पाणिग्राही,भीम निषाद,मनोहर सिदार,नरेश पटेल,अजय खड़िया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।