Latest:
local news

जशपुर समाचार : किसान की खुदकुशी पर 50 हजार का मुआवजा तत्काल दे सरकार…विष्णु देव साय

बगीचा । वर्तमान भारत।

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

बगीचा/जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत ।जिले की बगीचा थाना अंतर्गत के छिछली गांव के रहवासी किसान रामकुमार यादव ने बीते कल खुदकुशी कर ली। खुदकुशी का कारण मक्के की फसल खराब होने तथा फसल के हेतु लिए गए ऋण के कारण खुदकुशी की।

जिस पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृत किसान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस घटना का जिम्मेदार प्रदेश सरकार है। उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों की कर्ज माफी और धान का एक-एक दाना खरीदने तथा बोनस देने जैसे झूठे वायदे कर मतदाताओं का जीत हासिल की। लेकिन जनता को धोखा देना कांग्रेस को भारी पड़ेगा। 2023 में सत्ता से बाहर जाना पड़ेगा।

विष्णु देव साय ने कहा कि मृतक परिवार को तत्काल 50 हजार का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत वायदे के कारण किसान को खुदकुशी करना पड़ा ।मृतक किसान अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे ।ऐसे में सरकार को तत्काल पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा देना चाहिए।

अगर सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं देती है तो बीजेपी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरेगी।