Latest:
local news

मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशेड़ी युवाओं द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाने-चमकाने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार…पढ़ें पूरी खबर

जशपुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा की रिर्पोट

मनोरा।जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। जशपुर जिले के मनोरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशे में सराबोर युवाओं द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाने- चमकाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 10 नवंबर 2022 को डॉ. रोशन बरियार बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि यह 8 नवंबर की रात्रि 8:30 बजे अपनी ड्यूटी में थे। तभी दो लड़के शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे।

तत्पश्चात ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से बदसलूकी करने लगे। वार्ड बॉय शैलेंद्र को इमरजेंसी वार्ड कहां पर है। मेरे को जल्दी भर्ती करो। तब वार्ड बॉय ने डॉक्टर साहब को बुला रहा हूं। कुछ देर बैठो, कहने पर उसके साथ अमर्यादित व्यवहार करने लगे। क्योंकि वह नशे में धुत थे।

मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी मनोरा थाना अंतर्गत दंडटोली (गोरिया) निवासी विकास कुमार भगत तथा जशपुर विष्णु बागान के निवासी शंकर सोनकर को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर उन्हें 11 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।