Latest:
local news

भारतीय जनता युवा मोर्चा जरही मंडल ने जगन्नाथपुर खुली खदान और खदान में संचालित चेन्नई राधा कंपनी की अनियमितता के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जरही / भटगांव । वर्तमान भारत ।

ओम प्रकाश वैष्णव की रिपोर्ट

भारतीय जनता युवा मोर्चा जरही मंडल के द्वारा भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती की उपस्थिति में जगन्नाथपुर में खुली खदान और खदान में संचालित चेन्नई राधा कंपनी के अनियमितता के खिलाफ प्रतापपुर एसडीएम दीपिका नेताम को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने कहा मिट्टी हटाने के काम में राधा चेन्नई कंपनी को दिया गया है जहां कई मजदूर रखे गए हैं जो कि बाहर से तालुकात रखते हैं हमारा कहना यह है कि स्थानीय युवाओं और बेरोजगारों को यहां प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी जो नहीं किया गया है साथ ही बाहर से आए मजदूरों का पुलिस वेरिफिकेशन बिजी है आए दिन कोई घटना घट जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा खदान के हमने पार्किंग बनाया गया है जिसका जगह काफी छोटा है और इस से आधे आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहता है जिस कारण से कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं इसका भी जिम्मेदार इस जगन्नाथपुर खुली खदान है खदान के कारण बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलती है जिसके वजह से सड़क में काफी धूल दिखाई देता है जिससे लोगों का स्वास्थ्य लगातार गिरता हुआ नजर आ रहा है साथ ही धूल के वजह से भी दुर्घटना घटती प्रतीत हो रही है जो किस तक अनियमितता का मुख्य बिंदु भी है सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाकर प्रकाश की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना ना करना पड़े आसपास के क्षेत्र पानी के कारण ललाई थे जिस क्षेत्र अंतर्गत खदान खुली है उसके क्राइटेरिया के अंतर्गत क्षेत्रों में कम से कम पानी स्वास्थ्य केंद्र अच्छी शिक्षा की व्यवस्था दी जानी चाहिए जो इनके क्राइटेरिया में आते हैं साथ ही इस अनियमितताओं की चिंता यदि खदान नहीं करती है तो आने वाले निर्धारित समय में भारतीय जनता युवा मोर्चा क्षेत्र के हित में क्षेत्र वासियों और ग्राम वासियों के साथ खदान के घेराव और उग्र आंदोलन प्रदर्शन के लिए बाध्य रहेगा.. ज्ञापन सौंपने वालों में भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संतोष यादव जिला पदाधिकारी विश्वजीत सोनी समेत समस्त भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।