Event More News

23 से 27 जनवरी तक प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का होगा महापड़ाव आंदोलन…क्या हैं इनकी मांग…पढ़ें पूरी खबर

रायपुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

रायपुर।वर्तमान भारत। कलेक्टर दर पर मानदेय और दूसरे राज्यों की तर्ज पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी 12 से 14 हजार वेतनमान देने की मांग को लेकर प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं फिर से आंदोलन करने जा रही हैं। इसकी आज घोषणा कर दी गई है।

आगामी 23 से 27 जनवरी तक रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर महापड़ाव आंदोलन का ऐलान किया गया है। जहां पर प्रदेश भर की तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं इकट्ठा होंगे। और अपनी मांगों को लेकर 5 दिनों तक आंदोलन करेंगी।

इस बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दोनों प्रमुख धड़े एक साथ आ गए हैं। ताकि आंदोलन को धरना प्रदर्शन की ताकत बढ़ाई जा सके और सरकार को उनकी मांगों को मानने के लिए मजबूर किया जा सके। उस आंदोलन की सूचना देने आज प्रदेश भर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में इनकी ओर से ज्ञापन सौपे गए।

रायपुर कलेक्ट्रेट में भी दोनों धड़ों की प्रदेश अध्यक्ष सरिता पाठक और पद्मावती साहू पहुंची और अधिकारी को आगामी महापड़ाव आंदोलन की सूचना दी। पिछले साल भी इन्होंने आंदोलन किया था। तभी चेतावनी दी थी कि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।