Latest:
local news

सहायक शिक्षकों की मांग का कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया समर्थन

आशीष यादव की रिपोर्ट

रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश के सहायक शिक्षक, नव पदोन्नत प्रधान पाठक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रह कर विकास खंडों में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । रायगढ़ मिनी स्टेडियम में विकासखंड रायगढ़ के सहायक शिक्षक गण आंदोलनरत है। सहायक शिक्षकों की मांग है कि नियुक्ति तिथि से वेतन विसंगति दूर की जाए। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह कोषाध्यक्ष डॉक्टर माधुरी त्रिपाठी ,छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रवि गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार राज प्रांतीय सचिव देवेंद्र साहू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती मीना यादव तहसील अध्यक्ष नकुल सोन, छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक के अध्यक्ष रूपलाल सिदार, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री एलबीएस जाटवर ,संगठन मंत्री एचपी धुर्वे ने धरना स्थल पहुंचकर सहायक शिक्षकों की 1 सूत्री मांग का समर्थन किया। शेख कलीमुल्लाह जिला संयोजक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी जायज मांग को लेकर आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार इनकी मांगे पूरी नहीं कर रही है। हम छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी से आग्रह करते हैं कि वे अपना वादा पूरा करें और प्रदेश के एक लाख से अधिक सहायक शिक्षकों के साथ न्याय करते हुए इनकी वेतन विसंगति दूर करें। उक्त जानकारी प्रवक्ता आशीष रंगारी द्वारा दी गई।