local news

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ने किया डांडी मार्च,ट्रेड यूनियन काउंसिल का मिला साथ

रायगढ़। वर्तमान भारत ।

आशीष यादव की रिपोर्ट


रायगढ़, छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ संयुक्त मंच के आह्वान पर आज प्रदेश व्यापी दांडी मार्च का आह्वान किया गया। इसी परिपेक्ष में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ संयुक्त मंच रायगढ़ द्वारा दांडी मार्च निकाला गया। दांडी मार्च मैं ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह कोषाध्यक्ष सुनील मेघमाला , बिलासपुर डिवीजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन के साथी अगस्तुस एक्का साथी प्रवीण तंबोली साथी रंका मणि बारीक छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के साथी संजीव सेठी छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रवि गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार राज ग्रामीण बैंक रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के साथी अरुण कुमार मिश्रा साथी रवि कांत पांडे शामिल हुए । दांडी मार्च के पूर्व ट्रेड यूनियन काउंसिल के पदाधिकारियों द्वारा धरना स्थल पर नारेबाजी कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का उत्साहवर्धन किया गया । सभा को संबोधित करते हुए ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने कहा कि चुनाव के समय घोषणा पत्र पर विश्वास कर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करता है प्रदेश के 1 लाख से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ने जन घोषणा पर विश्वास करके भूपेश सरकार पर भरोसा जताया है इसलिए अब भूपेश सरकार को चाहिए कि वह पहली एवं अत्यंत जायज मांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाऔ को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे। शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने तक सरकार द्वारा अपने जन घोषणा में घोषित नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन और कलेक्टर दर पर वेतन तत्काल दिए जाने हेतु आदेश प्रसारित किया जावे साथ ही साथ अन्य पांच मांगों पर सरकार को अविलंब चर्चा कर मांगे पूरी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अब तक दो बार ट्रेड यूनियन काउंसिल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर 6 सूत्री मांगों के निराकरण के लिए गुहार लगाई है लेकिन खेद का विषय है कि अभी तक मांगे पूरी नहीं की गई है और दांडी मार्च आज निकाली जा रही है। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के अध्यक्ष श्रीमती अनीता नायक ने कहा कि हमारा संघर्ष सफलता की ओर जा रहा है आज राजधानी रायपुर में हमारे प्रांतीय पदाधिकारियों को सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने चर्चा के लिए आमंत्रित किया है आप सब धैर्य रखें हम अपना जायज हक हासिल करके रहेंगे ।धरना स्थल मिनी स्टेडियम से अंबेडकर प्रतिमा स्थल तक छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के अध्यक्ष श्रीमती अनीता नायक के नेतृत्व में दांडी मार्च निकाला गया। दांडी मार्च मैं श्रीमती काजल विश्वास जिला सचिव, माधुरी गुप्ता ग्रामीण अध्यक्ष, लक्ष्मी यादव शहरी अध्यक्ष ,ललिता पुसौर ब्लॉक अध्यक्ष, कमला डनसेना ब्लॉक अध्यक्ष खरसिया रेवती गुप्ता तमनार ब्लाक अध्यक्ष होलिका यादव ब्लॉक अध्यक्ष बुकदेगा रेणुका सिंह धर्मजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ममता बुर्सेट घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सलोनी लैलूंगा ब्लाक अध्यक्ष सहित जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका शामिल हुए। दांडी मार्च अंबेडकर प्रतिमा पहुंची तब वहां पर प्रतीकात्मक गांधी एवं अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और रघुपति राघव राजा राम का गायन करते हुए सत्याग्रह किया गया। दांडी यात्रा को सफल बनाने के लिए उपस्थित जनसमुदाय का छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के सचिव काजल विश्वास द्वारा आभार व्यक्त किया गया।