Event More News

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी…मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन का ऐलान…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

सूरजपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। प्रदेश के सूरजपुर जिले में एवं छत्तीसगढ़ के हर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। वही पिछले 40 दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी हुई है।

वही सूरजपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने शुक्रवार को NH-43 के बीचो बीच बैठकर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चक्का जाम की वजह से सड़क व वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम होने से लोगों की आवाजाही बाधित रही।

यह बता दें कि इस आंदोलन के पश्चात भी कार्यकर्ता वह सहायिकाओं ने अपनी विरोध प्रदर्शन जारी रखने को कहा है। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह आंदोलन चलता ही रहेगा, यह उनका कहना है।

किसी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा भीख मांग कर प्रदर्शन जाहिर कर रही है, तो किसी जिले पर गीतों के द्वारा अपनी मांगों को प्रदर्शन कर रही हैं। और जब तक हमारी मांगे पूरी ना हो तब तक आंदोलन करते रहेंगे। ऐसी उनकी विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।