Latest:
local news

• सरगुजा पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे मिली सफलता, 03 आरोपी किये गए गिरफ्तार • आरोपियों के कब्जे से 01 नग स्कूटी एवं 01 नग हौंडा शाइन बरामद • पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

प्रार्थी संतोष गुप्ता साकिन शिवनंदनपुर बिश्रामपुर के द्वारा दिनांक 12/03/23 को थाना मणिपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी घटना दिनांक को अम्बिकापुर आया हुआ था जो अपनी स्कूटी होण्डा एक्टिवा को दुकान के सामने खड़ी कर सामान लेने लगा जो वापस आने पर स्कूटी मौक़े पर नहीं थी आस पास पता किया पता नहीं चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा स्कूटी चोरी कर लिया गया हैं प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 379,34 भा.द.वि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे आरोपियों का पता तलश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.)के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मणिपुर उपनिरीक्षक सरफराज फ़िरदौशी एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान पत्तासाजी घटना स्थल के आस पास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर तथा मुखबीरी सूचना के आधार पर संदेही को नया बस स्टैण्ड से पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम विक्की गुप्ता उर्फ अमन गुप्ता निवासी विश्रामपुर का होना बताया जिससे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर अपने अन्य दो सहयोगियों विशाल विश्वकर्मा साकिन बिश्रामपुर एवं देवन शर्मा उर्फ मोहित शर्मा साकिन बिश्रामपुर के साथ मिल कर उक्त स्कूटी को चोरी कर ले जाना तथा साथ ही मनेन्द्रगढ़ रोड पंजाब गार्डेन के सामने से एक होण्डा साइन मोटर सायकल को भी चोरी कर ले जाना बताया गया, उक्त स्कूटी व मोटर सायकल को अपने घर में छिपाकर रखना बताया जो आरोपी के कब्जे से स्कूटी एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया हैं,आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर सरफाराज फिरदोसी, एएसआई विवेक पांडेय एएसआई इसदौर इक्का, प्र.आर.सतीश सिंह, महेश सिंह, थाना गांधीनगर के दीनानाथ भारती,थाना विश्रामपुर के इंद्रजीत सिंह, आर, अतुल शर्मा, इम्तियाज अली, सुरेश गुप्ता आदि शामिल रहे।