Latest:
Uncategorized

कुदरगढ़ महोत्सव में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

वॉलीबॉल एवं कबड्डी खिलाड़ियों का किया हौसला अफजाई

सूरजपुर/26 मार्च 2023/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा दिनांक 26 से 28 मार्च तक जिले के ओडगी विकासखंड के मां बागेश्वरी के पावन धाम कुदरगढ़ में किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेल प्रतियोगिता के रूप में कबड्डी व वॉलीबाल का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस दोनो खेलों के 8-8 टीमों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और भटगांव विधायक श्री पारसनाथ रजवाड़े द्वारा दोनों खेल के खिलाड़ियों के बीच जाकर परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया गया। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, भटगांव विधायक पारसनाथ रजवाड़े, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिवबालक यादव, जनपद सदस्य राजू कुमार गुप्ता, कुदरगढ़ ट्रस्ट अध्यक्ष भुवन सिंह आदि अतिथिगण उपस्थित रहे। वॉलीबाल में कोटेया, ओडगी, भटगांव, बैजनाथपुर, गोंदा, रामानुजनगर, लटोरी, सुंदरगंज तथा कबड्डी में ओडीगी, स्टार क्लब रामानुनगर, प्रतापपुर, देवनगर, सूरजपुर, स्टार क्लब गंगोटी, सूरजपुर व ओडगी के मध्य प्रतियोगिता की गई, प्रथम दिवस के विजेता टीमों का फाइनल मैच 28 मार्च को कुदरगढ़ महोत्सव के समापन अवसर पर किया जायेगा। खेल प्रतियोगिता का लुत्फ लेने के लिए कुदरगढ़ महोत्सव में आए हुए श्रद्धालु, खेल प्रेमी, खिलाड़ीगण आदि उपस्थित रहे।