Latest:
Event More News

पढ़ई तिहारः अंगना मा शिक्षा 3.0 कार्यक्रम आयोजित

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

अम्बिकापुर 25 अप्रैल 2023/ शासकीय प्रायोगिक प्राथमिक शाला केदारपुर में मंगलवार को पढ़ई तिहार अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशी छात्रों की माताओं को नए सत्र में प्रवेश के लिए बच्चों को स्कूल जाने मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार करना है। इसमें अलग-अलग 9 काउंटरों के माध्यम से बच्चों की आयु, बुद्धि परीक्षण एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को जिनकी आयु 5 से 6 वर्ष है सपोर्ट कार्ड दिया गया। कार्यक्रम में 5 से 10 वर्ष के बच्चों की माताएं मुख्य रूप से प्रतिभागी रहीं। इसके साथ ही माताओं को अच्छी आदतों के विषय में जानकारी दी गई जिससे नव प्रवेशी बच्चों में अच्छी आदतों का विकास माताएं कर सकें।


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास के सुपरवाईजार श्रीमती कुसुम लता सहित एसएमसी के कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित थे।