Event More Newslocal newsRecent News

” हाथी पखना” को राम गमन पथ में शामिल करने गणपति स्थापना समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति अंबिकापुर ने मां महामाया की नगरी अंबिकापुर के महामाया पहाड़ पर स्थित ” हाथी पखना ” को भगवान श्री राम गमन पथ में शामिल करने , उस स्थान पर भगवान गणपति की विशाल प्रतिमा स्थापित करने तथा सम्पूर्ण क्षेत्र को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित करने की मांग करते हुए ” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में उस स्थल के आध्यात्मिक और पुरातात्विक महत्व पर प्रकाश डालते हुए समिति ने कहा है कि पूर्व काल से यह जनश्रुति एवम किवदंती प्रचलित है कि मां महामाया की नगरी अंबिकापुर के महामाया पहाड़ पर स्थित ” हाथी पखना ” स्थल पर महावत हाथियों को बांधकर गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के रूप में उनकी पूजा करते थे एवम वहां की मिट्टी को विभिन्न जगहों पर स्थापित होने वाले गणपति में उपयोग करते थे जो वर्तमान में भी हो रहा हैं।

समिति ने आगे पत्र में यह भी लिखा है कि यह क्षेत्र आदिकाल से धार्मिक एवं रमणिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता रहा है एवम यह क्षेत्र ऋषियों के तपोभूमि के रूप में विख्यात था जिसका जीता जागता प्रमाण वहां स्थित एक प्राचीन शिवलिंग है।

” हाथी पखना ” को श्री राम गमन पथ में शामिल करने की अपनी मांग के पक्ष में अपने पत्र में समिति ने यह उल्लेख किया है कि अयोध्या से निकलने के बाद वन विचरण करते हुए प्रभु श्री राम रामगढ़ की पहाड़ियों के बाद महामाया पहाड़ पर भी आए थे और हाथी पखना के जिस टीले पर भगवान गणेश की पूजा होती है , वहां प्रभु श्री राम बैठा करते थे तथा भगवान राम के आराम करने के समय लक्ष्मण जी उस टीले पर बैठकर प्रभु श्री राम और माता सीता का जंगली जानवरों से बचाव हेतु पहरा किया करते थे ।

अपने पत्र में ” हाथी पखना ” के धार्मिक और पुरातात्विक महत्व के संबंध समिति ने इस तथ्य पर भी प्रकाश डाला है कि अपने वन भ्रमण के दौरान प्रभु श्री राम जहां भी रहे वहां महादेव के शिवलिंग के साथ प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा अवश्य किया करते थे जिसका प्रमाण ” हाथी पखना ” स्थल पर भी आदिकाल से ही मौजूद है।

पुरातन समय से चली आ रही जन श्रुतियों , किंवदंतियों और स्थल पर उपलब्ध प्रमाणों के आधार पर समिति ने ” हाथी पखना ” को श्री राम गमन पथ में शामिल करने , उपरोक्त स्थल पर गणपति की विशाल प्रतिमा स्थापित करने , इस क्षेत्र को टूरिस्ट हब में विकसित करने और भगवान गणपति के धाम को विकसित करने हेतु उक्त स्थल पर समिति को एक एकड़ भूमि आवंटित किए जाने की मांग की मुखमंत्री भूपेश बघेल से की है जिसकी प्रति समिति द्वारा कलेक्टर , डीएफओ, एसपी सरगुजा और एसडीएम अंबिकापुर को भी दी गई है।

देखिए आवेदन की प्रति