Latest:
local newsPopular NewsTrending Newsछत्तीसगढ़रोजगार

Breaking Jashpur : अब “जशपुर ब्राण्ड” के नाम से होगी जशपुर की बहनों द्वारा बनाए उत्पादों की बिक्री…पढ़ें पूरी खबर


जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महिला स्व. सहायता समूहों के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा आप सब जशपुर का नाम रोशन कर रही हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्व-सहायता समूहों में महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़ें ताकि महिलाओं को रोजगार मिल सके और वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो सके।

आगे उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों के उत्पादों को मार्केट उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की पहल जशपुर ब्राण्ड के नाम से बिक्री के लिए पहल की जा रही है।

बता दें कि, इसके लिए एक अलग से वेबसाईट भी बनायी गई है, ताकि इन उत्पादों की बिक्री के लिए आसानी से मार्केट उपलब्ध हो सके।

फिलहाल, स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि समूहों द्वारा महुआ, कोदो, चावल, हर्रा, टाऊ कटहल ,इमली, चाय, माउथ फ्रेशनर आदि बनाने का काम किया जा रहा है।

देखें-👇👇

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1756398900456378393?t=8LmV0LXZYqwTV_MCbqkVbg&s=19