Latest:
Popular NewsRecent Newsछत्तीसगढ़जानकारीजुर्मधोखाधड़ी

Ambikapur Crime : मवेशी तस्करों के घरों में बुलडोजर चलाने की मांग…घंटे तक चला चक्का जाम…दो आरोपित गिरफ्तार…पढ़ें पूरी समाचार



बिश्रामपुर/अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ के बिश्रामपुर- अंबिकापुर में ग्रामीणों के मवेशियों को हांक कर बूचड़खाने ले जाने के मामले में ग्रामीणों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दतिमा गांव से सात नग गो वंश को दो आरोपितों के साथ पकड़कर करंजी पुलिस के हवाले किया।

फिलहाल, वहीं गो तस्करी से आक्रोशित ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाने और जिलाबदर की कार्रवाई करने की मांग को लेकर दतिमा चौक में तीन घण्टा चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, पिछले दिनों कुमदा बस्ती, दतिमा समेत कई गावो से बड़े पैमाने पर मवेशी गायब हो रहे थे। इसकी वजह से मवेशी मालिक परेशान थे। पुलिस भी मवेशी मालिको की शिकायत पर कार्रवाई नही कर रही थी। कुमदा बस्ती के भी कई मवेशी गायब होने से परेशान ग्रामीण सजग होकर मवेशियों पर नजर रख रहे थे। इसी बीच मंगलवार की सुबह टहलने निकले ग्राम दतिमा निवासी देवधारी उर्फ देवा राजवाडे व उसके कुमदा बस्ती निवासी उसके दोस्त ने देखा कि ग्राम दतिमा निवासी रियाज मोहम्मद अंसारी और ग्राम रांई निवासी फायर वाचर कुंवर साय गौवंश को खदेड़ कर एक जगह एकत्र कर रहे है। शंका होने पर उन्होंने तत्काल अन्य ग्रामीणों और बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओ को सूचना देकर वहां बुलाया। पूछताछ में उन्हें पता चला कि वे गो वंश को झारखंड स्थित बूचड़खाने ले जाने एकत्र कर रहे थे। ग्रामीणों की भनक पाकर गोवंश को ढोने पहुंची दो पिकप वाहनों के चालक पिकप वाहन लेकर भाग निकले।



जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों व बजरंग दल की टीम ने करंजी पुलिस को बुलाकर बरामद सात गो वंश गाय बछिया के साथ दोनों आरोपितों को करंजी पुलिस के हवाले कर दिया। इस पर पुलिस ने आरोपित रियाज मोहम्मद अंसारी पिता अब्दुल मजीद अंसारी 44 वर्ष निवासी ग्राम दतिमा व ग्राम रांई निवासी फायर वाचर कुंवर साय पिता ललन कंवर 50 वर्ष को छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) (घ) के तहत गिरफ्तार कर सात नग गौ वंश बरामद कर लिया है।

घंटों चला प्रदर्शन

फिलहाल, मामले के मुख्य आरोपित रियाज मोहम्मद अंसारी के घर पर बुलडोजर चलाने एवं उसके विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामीण एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दतिमा चौक पर तीन घंटा चक्का जाम करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सूरजपुर तहसीलदार समीर शर्मा ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि यदि आरोपित का मकान शासकीय भूमि पर होगा, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। काफी समझाइश के बाद आंदोलन कारी शांत हुए। इस दौरान एडिशनल एसपी समेत टीआई अलरिक लकड़ा, करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता व पुलिस टीम मौजूद रही।

दरअसल, चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में भाजपा नेता सत्यनारायण जायसवाल समेत बजरंग दल के जिला संयोजक सुजीत सिंह, प्रहलाद निषाद, मुकेश राजवाड़े, अविनाश यादव, शिव राजवाड़े, दिलेश्वर राजवाड़े एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।