Latest:
Feature NewsPopular NewsTrending Newsछत्तीसगढ़जानकारीशिक्षा

CG Breaking : एक और गारंटी पूरी.! UPSC की तर्ज पर CGPSC की परीक्षाएं कराने की दिशा में राज्य सरकार ने किया आयोग का गठन…पढ़ें पूरी खबर


रायपुर :- छत्तीसगढ़ में UPSC की तर्ज़ पर ही CGPSC की परीक्षाएं कराने की दिशा में राज्य सरकार ने आयोग का गठन किया है. सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा- मोदी की एक और गारंटी पूरी हुई. हम CGPSC की परीक्षा व्यवस्था पर छात्रों के डिगे हुए विश्वास को पुनः बहाल करेंगे, ये मेरा वादा है बच्चों.

https://twitter.com/vishnudsai/status/1767603262881145048?s=20



दरअसल, छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्तियों में पारदर्शिता लाने साय सरकार ने आयोग का गठन किया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाने के लिए सुझाव देने, विभिन्न विभागों के लिए परीक्षा आयोजन का वार्षिक कैलेण्डर बनाने और परीक्षार्थियों में आयोग के प्रति विश्वसनीयता बनाए जाने के लिए सुझाव देने प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी, पूर्व अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया है. इसका आदेश आज छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है.