Latest:
Recent Newsछत्तीसगढ़जानकारीजुर्मधोखाधड़ीविविध

Crime Raigarh : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस की जबरदस्त कार्यवाई…चार मामलों में 80 लीटर से अधिक शराब जब्त…पढ़ें की खबर



रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के कार्रवाई करते हुए चार मामलों में 80 लीटर से अधिक शराब जब्त किए है। मामले में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

जूटमिल के सराईभद्दर में 15 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में टाउन पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा सराईभद्दर के विक्की बंजारे (उम्र 33 वर्ष) के घर छापेमार कार्रवाई किया गया । थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि विक्की बंजारे घर पर अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है । छापेमारी में विक्की बंजारे के कब्जे से दो प्लास्टिक पॉलिथीन में रखा करीब 15 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । विक्की बंजारे द्वारा शराब अवैध बिक्री के लिये रखना बताया है । आरोपी के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिदार, आरक्षक शशिभूषण साहू, लखेश्वर पुरसेठ और महिला आरक्षक आशा सिदार शामिल थे ।

पुलिस ने युवक को पकड़कर 32 लीटर शराब किया जब्त

ज्ञात हो कि, फरार वारंटियों की पतासाजी के लिए ग्राम रेगड़ा गई थाना चक्रधरनगर की पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम रेगडा में मौहादरहा नदी किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहे राकेश उरांव पिता जगलाल उरांव उम्र 25 वर्ष ग्राम रेगडा लोहारपारा थाना चक्रधरनगर को पकड़ा जिसके कब्जे से 32 लीटर महुआ शराब और शराब बिक्री रकम 250 जप्त किया गया है । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबीर से आरोपी के नदी किनारे अवैध रूप से शराब विक्रय करने की सूचना मिली थी जिस पर वारंटी पतासाजी करने ग्राम रेगड़ा गये पुलिस टीम को थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई करने निर्देशित किया गया । राकेश उरांव पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्टके तहत कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, सुशील मिंज, नंद कुमार पैकरा शामिल थे ।

जंगल के रास्ते पैदल परिवहन कर रहे युवक से 50 लीटर शराब जब्त

दरअसल, प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में कल पूंजीपथरा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम गेरवानी से जंगल के रास्ते पैदल कंधे पर कांवर में शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति शिव प्रसाद सिदार पिता बोनोगिरी सिदार उम्र 55 वर्ष लाखा थाना कोतवाली रायगढ़ को रिंकु ढाबा के सामने पकड़ा । शिव प्रसाद अपने कांवर में 05 प्लास्टिक थैला लटकाये हुआ था, प्रत्येक थैला अंदर 10-10 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरकीन अंदर महुआ शराब रखा हुआ था जिसे शिव कुमार ने अवैध बिक्री करने लेकर जाना बताया। आरोपी शिव प्रसाद सिदार के कब्जे से कुल 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुआ उसके इस कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम प्रधान आरक्षक लाजरूस मिंज आरक्षक बालचंद राव, आदिकंद प्रधान शामिल थे ।

32 पाव शराब के साथ युवक गिरफ्तार

फिलहाल, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छातामुड़ा बाइपास चौक प्रियदर्शी वासुदेव पेट्रोल पंप के पास थैले में शराब रखकर अवैध बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करते समय संदेही लक्ष्मण बघेल पिता स्वर्गीय बजरंगी बघेल उम्र 34 साल निवासी सराईभद्दर नाला किनारे थाना जूटमिल को पकड़ा गया । संदेही के कब्जे से पुलिस टीम ने 32 नग 180ml वाली देशी प्लेन शराब (कीमत 2560) जप्त किया गया है । आरोपित लक्ष्मण बघेल के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक शिव वर्मा, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और धनेश्वर प्रसाद उरांव शामिल थे ।