छत्तीसगढ़जानकारीराजनीती

Sarguja BREAKING : सरगुजा लोकसभा सीट पर वोटिंग हो चुका है शुरू…कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने अपने गृहग्राम शिवपुर पोलिंग बूथ पहुंचकर की मतदान…पढ़ें पूरी खबर



Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का आज तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लिए सरगुजा लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई हैं। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता समेत 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं, नतीजे 4 जून को आएंगे।

बता दें कि, लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने अपने गृहग्राम शिवपुर पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। इसके साथ ही सभी सरगुजावासियों से ज्यादा से ज़्यादा वोट करने की अपील की। प्रत्याशी शशि सिंह ने कहा कि, सरगुजा क्षेत्र से मुझे लोगों का अपार प्यार और आशीर्वाद मिल रहा हैं। निश्चित ही जनता का आशीर्वाद और प्यार मिला तो सरगुजा की बेटी हूं, सरगुजा के लिए बहुत कुछ करने की सोच रखी हूं। सरगुजा की आवाज बनकर दिल्ली जाऊंगी।

आपको बता दें कि, सरगुजा लोकसभा के लिए कुल 2197 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 18 लाख 19 हजार मतदाता अपने मताधिकारी का उपयोग करेंगे। सरगुजा लोकसभा सीट के अन्तर्गत सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिला आता हैं। जहां के मुख्यालय से रविवार को मतदान सामाग्री लेकर सभी दल सुरक्षित मतदान केंद्रों में पहुंच चुके हैं। सरगुजा में सभी मतदान केंद्रों में मॉकपोल की प्रक्रिया पूरा होने के बाद मतदान शुरू हो गया हैं। मतदान केंद्रों में मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी हैं।

वहीं, इसी बीच अंबिकापुर शहर से बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां अंबिकापुर शहर के गांधीनगर पोलिंग बूथ का ईवीएम मशीन खराब हो गया हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 37 का  ईवीएम मशीन खराब हुआ था। आननफानन में दूसरी ईवीएम मशीन मंगवाया गया। जिसके बाद तकरीबन आधे घंटे लेट से मतदान शुरू हुआ हैं।