Latest:
Event More Newslocal news

लापरवाह सचिव को निलंबित करने विधायक रामकुमार टोप्पो ने दिए निर्देश

वर्तमान भारत

सरगुजा- सीतापुर विधानसभा के विधायक आज अपने क्षेत्र के नियमित दौरे पर रहे ,जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन के पश्चात, विधायक महोदय सीतापुर के जनप्रतिनिधि एवं आम जनताओं के साथ ग्राम पंचायत रायकेरा अंतर्गत माझापारा, प्रजा पारा एवं बगबुडा पारा का
निरीक्षण करने निकले, जहां उन्होंने सार्वजनिक शौचालय, गांव में बने नाली एवं हेडपंप के अगल-बगल में जमावड़ा गंदे पानी और साफ सफाई का भी निरीक्षण किया ।आप को बता दें कि बरसात को देखते हुए सभी ग्राम पंचायतों को विधायक ने आदेशित किया था कि सभी ग्राम पंचायत के नाली, चौक चौराहों की सफाई और सरकारी भवनों के आसपास की सफाई करावे, वही आदेश जारी होने के 2 महिने बाद भी ग्राम पंचायत रायकेरा में सचिव की लापरवाही बरतने के चलते इस कार्य को अभी तक नहीं किया गया , निरीक्षण के दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो ने मौका स्थल पर ही रायकेरा सचिव को बुलाकर ग्राम की साफ सफाई न होने का कारण पूछा, तो सचिव ने कोई जवाब नहीं दिया, जिस पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने तत्काल लापरवाह सचिव को निलंबित करने के लिए संबंधित विभाग को आदेशित कर दिया ,
विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने कहा कि अब हमारे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी लापरवाह अधिकारी ,कर्मचारी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा से करें