बीचकेसलापाठ का पुलिया भरभराकर गिरा … आवागमन बंद
रिपोर्ट: रितेश सिदार
*रायगढ़-तमनार मुख्य मार्ग पर गोढ़ी- आमाघाट के बीचकेशलापाठ पुल भरभराकर गिरा ! भारी वाहनों का आवागमन बंद!! तमनार पुलिस मौके पर मौजूद*… केशलापाठ पुल आज दोपहर भर-भरा कर गिर गया। पुल का एक किनारा क्षति ग्रस्त होने के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। कुछ समय के लिए वाहन चालक गाड़ी ब्रिज से पार करने के लिए डर रहे थे।
हालांकि कुछ समय बाद खाली गाड़ियां ब्रिज से पार करने लगे। घटना आज दोपहर 2:20 बजे की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
फिलहाल पुलिस ने गाड़ियों का आवागमन अभी बंद कर दिया है, फोर व्हीलर और हल्की गाड़ियों को ही ब्रिज पार करने की इजाजत दी गई है।