Latest:
Event More News

डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली छात्र आक्रोश रैली

report: Ritesh sidar

रायगढ़ = 18 सितंबर 2024 ज़िले के सबसे बड़े महाविद्यालय होने के बावजूद डिग्री कॉलेज में विधार्थियों को मूलभूत सुविधाएँ भी प्रदान नहीं की जा रही है यह ज़िले का एकमात्र शासकीय कॉलेज है

जहांBCA(bachelor in computer application) की पढ़ाई होती है लेकिन पिछले 1.5 महीनों से महाविद्यालय में BCA की एक भी क्लास नहीं ली गई क्यों की महाविद्यालय में BCA के एक भी शिक्षक ही नहीं है और ना ही नयी शिक्षा नीति में शुरू हुए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करवायी जाती है नया सत्र शुरू हुए 1.5 महीने हो गए लेकिन अबतक महाविद्यालय द्वारा टाइम टेबल तक जारी नहीं किया गया हैं जिसकी वजह से किसी भी डिपार्टमेंट में रेगुलर क्लास नहीं ली जाती एवं कुछ समय में इंटरनल एग्जाम होने है ऐसे में विद्यार्थी पढ़े परीक्षा कैसे दें? बारिश होने पर कॉलेज के अंदर प्रवेश करना तक बड़ा कठिन होता है क्योंकि साइकिल पार्किंग एक तालाब का रूप ले लेता है एवं कॉलेज के अंदर भी पानी भर जाता है एवं टाइल्स होने की वजह से अक्सर सभी फ़र्श पर फिसल कर गिर जाते है।