मूसलाधार बारिश से किसानों के खिले चेहरे, लोगों ने ली राहत की सांस, मगर गांव की सड़कों की स्थिति दयनीय, जगह जगह जल जमाव… टांगरडीह पढ़ें पूरी खबर
रिपोर्ट : रोहित कुमार
विकासखण्ड बगीचा के ग्राम टांगरडीह में कई दिनों से रुक रुक कर पानी की हल्की बूंदाबांदी से क्षेत्र के किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था। इतना ही नहीं कई खेतों में तो दरारें आनी भी शुरू हो चुकी थी जिसके बाद आज बुधवार को करीब 3 घंटे हुई मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल बारिश नहीं होने के कारण किसानों की फसलों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा जिससे अब खेतों में फसले लहर रही है। वहीं अब उमस और गर्मी के बीच हुई इस मूसलाधार बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बारिश से क्षेत्र के नदी, नालों और तालाबों में पानी बहने लगा है।*सड़क पर छोटे छोटे गड्ढे लोगों के लिए परेशानी*बारिश के मौसम में गांव की सड़कों किनारे जल निकासी की पर्याप्त सुविधा ना होने से जगह-जगह जल जमाव हो रहा है जिससे आने वाले दिनों में अनेकों बीमारियों के फैसले की संभावना बनी हुई है।
![](https://vartmanbharat.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20240724_173804-1024x752.jpg)
ग्राम टांगरडीह वार्ड क्रमांक 07 सड़क की हालत अत्यंत ही दयनीय हो चुकी है। यहां सड़क पर एक नहीं छोटे छोटे गड्ढे बने हुए है जिसमें जल जल भरे होने पर वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है। स्कूल की छुट्टी के वक्त सड़कों पर चल रहे विद्यार्थीयों के लिए भी सड़क पर बने गड्ढों में जल जमाव परेशानी का सबब बना हुआ है।