Latest:
Uncategorized

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की घोर लापवाही उजागर ,था उल्टी-दस्त , लगाया गलत इंजेक्शन, अब बीमार युवती पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

रितेश सिदार ( रायगढ़ ) की रिपोर्ट

रायगढ़= अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर सदैव सुर्खियों में रहने वाले रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक बार फिर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। उल्टी दस्त से पीड़ित युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद लगाए गये ड्रिप से इन्फेक्शन होने पर परिजनों ने इलाज कर रहे डॉक्टर व स्टॉफ नर्स पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने एवं मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

पीड़िता की मां का कहना है कि डॉक्टर के गलत इलाज के कारण उसकी बेटी का जीवन खराब हो गया। दरअसल, मिट्ठूमुड़ा दुर्गा चौक निवासी गंगा बाई रात्रे की 19 वर्षीया पुत्री मुस्कान रात्रे को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर विगत 4 तारीख को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां डॉ. सविता अहिरवार उसका उपचार कर रही थी। वहीं उपचार के दौरान उसे ड्रिप चढ़ाया गया। ड्रिप चढऩे के दौरान मुस्कान का हाथ अचानक काला पड़ गया और दर्द होने लगा।

इस पर मेकाहारा रायगढ़ में उपचार कर रहे डॉक्टर सविता अहिरवार से स्थिति नहीं सम्हली और उसका समुचित इलाज करने के बजाए रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया था। गंभीर स्थिति होने की आशंका से घबराये परिजन मुस्कान को रायपुर ग्लोबल स्टार हास्पिटल लेकर गये जहां भर्ती कर एक दिन तक इलाज करने के उपरांत उन्हें बताया गया कि मेडिकल कालेज हास्पिटल रायगढ़ में जो इंजेक्शन लगाया गया है उसी के कारण स्थिति गंभीर हुई है।

अब हाथ का इलाज संभव नहीं है, वापस रायगढ़ ले जाओ।मायूस परिजनों द्वारा मुस्कान को रायगढ़ वापस लाकर अपेक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि इन्फेक्शन काफी बढ़ गया है लिहाजा हाथ का आधे से अधिक हिस्सा ऑपरेशन कर काटना पड़ेगा। इस पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर व नर्स की लापरवाही से हाथ में इन्फेक्शन होने का आरोप लगाया है।

वहीं पीडि़ता की मां गंगा बाई रात्रे ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को आवेदन देते हुए बताया कि मेरे पति का निधन हो चुका है दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई लापरवाही के कारण मेरी बेटी का जीवन खराब हो गया है। ऐसे में उसके भविष्य को देखते हुए मुआवजा अथवा शासकीय नौकरी दिलवाई जाये। इसके साथ ही संबंधित डॉक्टर व नर्स के विरुद्ध कार्रवाई की भी उन्होंने मांग की है।

एसपी ने की अस्पताल प्रबंधन से बात =गंगा बाई रात्रे द्वारा दिये गये आवेदन पर एसपी दिव्यांग पटेल ने हास्पिटल फोन कर मुस्कान के हाथ में हुई समस्या के विषय में जानकारी ली तथा मेडिकल कालेज हास्पिटल प्रबंधन से भी चर्चा कर पीडि़ता का समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा है। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए एसपी श्री पटेल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर इलाज कराने की व्यवस्था के लिए कहा गया है साथ ही परिजनों की शिकायत पर विधिसम्मत कार्रवाई करने के लिए उन्हें आश्वस्त किया गया है।

क्या कहते हैं पी. एम. लुका डीन मेकाहारा


मुस्कान रात्रे को उल्टी दस्त से पीडि़त होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे ड्रिप चढ़ाई गई थी। ड्रिप चढ़ाने के कुछ देर बाद मुस्कान की उंगलियां नीली पडऩे लगी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया था। परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करा कर ईलाज करवाया है।