Latest:
News

शासकीय नवीन महाविद्यालय में छात्रों द्वारा प्राचार्य को शिक्षक की आपूर्ति एवं कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित करने बावत सौंपा गया ज्ञापन

वर्तमान भारत। जांजगीर चांपा

जांजगीर चांपा/हसौद :- शासकीय नवीन महाविद्यालय हसौद में शिक्षकों की कमी के कारण वहां की शिक्षण व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। शिक्षकों की घोर कमी का खामियाजा यहां के हजारों स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। शैक्षणिक अराजकता का आलम यह है कि शासकीय नवीन महाविद्यालय में बी सी ए विभाग में एक भी शिक्षक नहीं है
इससे महाविद्यालय की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं।
बी सी ए 1st,2nd, फाइनल ईयर के छात्रों को बड़ी समस्या से जूझना पड़ रहा है बी सी ए विभाग में एक भी शीक्षक नहीं है जिसे देख कर सभी छात्र परेशान व दुःखी है


बी सी ए के सभी छात्रों द्वारा आज शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य को लिखित आवेदन देकर ज्ञापन दिया गया जिसमें शीक्षक की आपूर्ति हेतु एवं कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित करने के विषय में ज्ञापन सौंपा गया।
प्राचार्य का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग को पहले से ही लिखित आवेदन मे सूचित किया गया है कि शासकीय नवीन महाविद्यालय हसौद में बी सी ए (bachelor of computer application) में कोई भी शिक्षक नहीं है जल्द से जल्द शिक्षक की आपूर्ति करे लेकिन उच्च शिक्षा विभाग का कोई भी जवाब अभी तक नहीं आया है हालांकि बी ए, बी कॉम, बी एस सी , की कक्षाएं कोविद 19 के नियमों का पालन करते हुए संचालित करने का आदेश जारी किया गया है लेकिन बी सी ए कक्षाओं को लेकर कोई भी जवाब नहीं आया है
प्राचार्य ऐसे हालात से उबरने की पूरी कोशिश में कई तरह की वैकल्पिक शैक्षणिक व्यवस्था कर नुकसान की भरपाई की हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका प्रयास भी हालात को काबू में करने में नाकाफी साबित हो रहा है।