Latest:
local newsछत्तीसगढ़

ग्राम पंचायतों में 23 नवंबर को मनाया जाएगा मितानिन दिवस- रणवीर साय सी.ई.ओ. “कुसमी

वर्तमान भारत // कुसमी से अमित सिंह की रिपोर्ट

जिला प्रशासन बलरामपुर के दिशा निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद पंचायत कुसमी क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में मितानिन दिवस आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है, 23.11. 2021 को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय में सरपंच – सचिवों को निर्देशित किया गया है कि वे पंचायतों में कार्यरत समस्त मितानिनों को बुलाकर जनप्रतिनिधियों के सामने सम्मानित करें जिससे कि उनका हौसला और भी बढ़े , साथ ही साथ उनकी समस्याओं से जनप्रतिनिधि रूबरू भी हो सके एवं यथासंभव उसका निराकरण भी हो सके। जानकारी हेतु बता दें कि स्वास्थ्य विभाग का ये जमीनी स्तर के कार्यकर्ता मितानिन ही है जो टोला, पारा ,मोहल्ले में जा जाकर लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों से बचाव के लिए दवाई इत्यादि का वितरण करते हैं ।स्वास्थ्य संबंधी शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन इन्हें जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के द्वारा ही संभव हो पाता है इनके मेहनत की बुनियाद पर ही आज स्वस्थ समाज का निर्माण हो रहा है, इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने यह पहल की है जो सराहनीय है।