Latest:
local news

पीएम आवास:भुगतान के लिए भटक रहे हैं लोग…

जशपुर । वर्तमान भारत ।

जशपुर-कोतबा नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास का क्रियान्वयन बिगड़ने से हितग्राही परेशान हैं! नगर पंचायत में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय डीपीआर में हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिल रहा था! लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आपसी मतभेद के कारण अब इस योजना के हितग्राहियों के सपनों पर ग्रहण लग गया है !योजना की शुरुआत में हितग्राहियों को इस योजना का समुचित लाभ लक्ष्य के हिसाब से मिलता था !और अब व्यवस्थाएं पूरी तरह बिगड़ गई है! कई हितग्राही ऐसे हैं जिनके मकान पूरे होने को हैं लेकिन उन्हें अब तक एक भी किस्त प्राप्त नहीं हुआ है! जबकि हितग्राहियों के खाते में पहली अथवा दूसरी किस्त पहुंचने के बाद शेष कार्य की प्रक्रिया सुन्य है !कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी हितग्राहियों को समय पर किस्त नहीं मिल रही है!

नगर पंचायत से हितग्राही को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है बजट नहीं आ रहा !पहले नगर पंचायत के निरीक्षण और प्रोग्रेस के आधार पर भुगतान किया जाता था !कुछ माह से सारी प्रक्रिया रायपुर से संचालित हो रही है! वर्तमान में 105 लोगों का कार्य चल रहा है! मांग के अनुरूप बजट नहीं मिलने के कारण यह समस्या बनी हुई है!

अंकुल सिंह,सीएमओ नगर पंचायत कोतबा

🔴 गजाधर पैंकरा की रिपोर्ट