Latest:
local news

अंबिकापुर : अग्निपथ योजना पर भाजपा का प्रेस कॉन्फ्रेंस , जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस को किया संबोधित

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

इरफान सिद्दीकी

भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा हेतु अग्निपथ योजना विषय पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में संकल्प भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा एवं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल ने प्रेस को संबोधित किया।
अपने संबोधन में रामसेवक पैकरा ने कहा कि सशस्त्र बलों में सेवा के लिए अग्निपथ योजना एक क्रांतिकारी और परिवर्तनकारी पहल है, जिसके माध्यम से देश के भविष्य निर्माता युवाओं को राष्ट्र सेवा और देश के लिए कुछ कर गुजरने का एक अमूल्य अवसर मिला है इससे युवाओं में क्षमता और कौशल का निर्माण होगा, साथ ही देश का रक्षा तंत्र और भी सशक्त होगा।
उन्होंने कहा कि 4 साल की सेवा के बाद 25% अग्नि वीरों को नियमित कैडर में जगह मिलेगी शेष अग्निवीर केंद्र व राज्य सरकार के नौकरियों में अन्य उम्मीदवार की तुलना में अधिक सक्षम होंगे और योग्यता के आधार पर नौकरी पाने में अधिक सफल होंगे, विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन उग्र और अधिक हिंसक हो चला है परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचता है ऐसी स्थिति में हमारे युवाओं को शक्ति कुशल नियोजित और अनुशासित होना पड़ेगा और इसके लिए सशस्त्र बलों से बेहतर कौन कर सकता है,
आगे उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्ति और राजनीतिक पार्टियां इस अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं और युवाओं में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, ऐसे शरारती तत्वों से युवाओं को सतर्क रहना है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना रक्षा बलों के लिए लाभकारी होने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण का एक उत्कृष्ट अवसर भी देती है, अग्निपथ से जुड़े युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए अभी से कई मंत्रालय राज्य सरकार कार्य कर रहे है और निजी संस्थान मिलकर काम करने के लिए आगे आ रहे हैं, इस योजना के माध्यम से युवाओं को न केवल दुनिया के सबसे अनुशासित और प्रोफेशनल आर्मी के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है बल्कि यह योजना उन्हें आर्थिक रूप से भी मजबूत कर रही है वेतन के अलावा सेवा अवधि पूरी होने पर उन्हें 11 लाख 71 हजार टैक्स फ्री सेवा निधि पैकेज मिलेगा जिससे वे आर्थिक रूप से भी सशक्त होंगे, अग्नीपथ योजना के लिए ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान के साथ मिलने वाली हमारे देश की सीमा पहाड़ी इलाका है इसलिए इन क्षेत्रों में कम आयु प्रोफाइल वाली यूनिट उच्च ऊंचाई पहाड़ी कठोर इलाके में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन करेगी और यह भविष्य में ऐसे लड़ाईयों में जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, अंबिकापुर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, जिला संवाद प्रभारी संतोष दास एवं जिला सह संवाद प्रभारी रुपेश दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।