Trending News

छत्तीसगढ़ समाचार: इस जिले में मिला है डीजल से लबालब भरा तालाब… जितना चाहे भरकर डब्बे-डब्बे ले जा रहे हैं लोग… देखें वीडियो

रायपुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा

रायपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। आप लोगों ने पानी से लबालब भरा तालाब तो जरूर देखा होगा ।लेकिन क्या कभी आप लोगों ने डीजल से लबालब भरा तालाब देखा है..? जहां से लोग जी भर कर डब्बे डब्बे डीजल भरकर ले जा रहे हैं ।सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में डीजल से भरा हुआ लबालब तालाब बना हुआ है ।और लोग यहां से डब्बे डब्बे जितना चाहे डीजल भर भर के इकट्ठा कर रहे हैं। यह वायरल वीडियो फेक है या सच है इसकी जानकारी देते हैं।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के लाइवलीहुड कॉलेज के नजदीक रायपुर से बचेली की तरफ डीजल भरकर आ रही टैंकर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में सड़क पर ही पलट गई।

जिसके बाद पलटी हुई टैंकर से हजारों लीटर डीजल ,पानी की बाढ़ की तरह खेत में बह कर जमा हो गया ।जैसे ही लोगों को सूचना मिली कि डीजल टैंकर पलट गया है तो आनन- फानन लोग कोई डिब्बा तो कोई बर्तन लेकर डीजल भरने पहुंच गये..।

देखें वीडियो……