Latest:
ENTERTAINMENT

देश विदेश में बहुचर्चित, शिक्षा का संदेश देती हुई सरगुजा छत्तीसगढ़ में सिनेमा को स्थापित करने वाली फिल्म लंगड़ा राजकुमार के रिलीज के 6 साल पूर्ण

वर्तमान भारत । Entertainment

अंबिकापुर /मुंबई- देश विदेश में बहुचर्चित शिक्षा का संदेश देती हुई सरगुजा छत्तीसगढ़ में सिनेमा को स्थापित करने वाली आनंद कुमार गुप्त द्वारा अभिनीत लेखक निर्देशक अजय आनंद की फिल्म लंगड़ा राजकुमार को रिलीज का 6 साल पूर्ण हुआ है ।सर्व विदित हो कि 30 सितंबर 2022 को अंबिकापुर के जायसवाल चित्र मंदिर में यह फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का अपार प्यार मिला था, इस फिल्म को शहर के 15 से ज्यादा स्कूलों के 10,000 से ज्यादा बच्चों को फिल्म निशुल्क में दिखाई गई थी, बाद में यह फिल्म एम एक्स प्लेयर,फोन फ्लिक्स, हंगामा प्ले, वोडाफोन आइडिया मूवी एंड टीवी, एयरटेल एक्सट्रीम सहित कई बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज की गई। इसके साथ ही सिक्स सिगमा के यू ट्यूब चैनल पर इस फिल्म में हंगामा कर दिया था, महज 1 महीने के अंदर वन मिलियन से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख चुके थे ।


सर्व विदित हो कि शिक्षा के लिए संघर्ष और हाशिए पर जा चुके लोगों की दर्द को बयां करती हुई यह फिल्म एक ऐसे मजदूर की कहानी है जो अपने दिव्यांग बच्चे को पढ़ाना चाहता है, लेकिन अमीरी और गरीबी की गड्ढे में फंसी मजदूर का संघर्ष की सच्चाई को बयां करती हुई यह फिल्म रायपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, दादा साहब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, द ग्रेट सिनेमा नाउ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, रियल टाइम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, मालबो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सहित देश विदेश के कई फिल्म समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर छत्तीसगढ़ सही भारतीय सिनेमा की संस्कृति को स्थापित किया है।
राजेंद्र सलील के संगीत से सजी इस फिल्म मे ऋतुराज मोहंती और संगीता ने अपनी आवाज दी थी। इस फिल्म के डीओपी श्री दिनेश सोनी, एडिटर चैतन्य वी तन्ना तथा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में आनंद कुमार गुप्त, अदनान कलसेकर, राहिल खान, किरण गुप्ता, शरद सोनू, सर्व प्रियदर्शी,

शंभू राणा, वंदना गुप्ता, विनय अबस्ट,कृष्णानंद तिवारी, अजय नागर, स्वर्गीय श्री संदीप नागर, पोषक बेहरा, उपेंद्र गुप्ता, आकाश तिवारी, प्रेम सोनी, अशोक चतुर्वेदी, रवि शुक्ला, राजू गुप्ता,आशीष पटेल, नन्हे खान ,आर्यन, माही सहित बहुत सारे कलाकारों ने काम किया था।
सरगुजा छत्तीसगढ़ में सिनेमा को स्थापित करने वाली इस फिल्म को वर्तमान समय में ओटीटी पर देखा जा सकता है, निसंदेह लंगड़ा राजकुमार समाज का सच दिखाता हुआ एक आईना है, यह एक ऐसी फिल्म है जिसे सदियों तक देखा जाता रहेगा और सरगुजा क्षेत्र में जब भी सिनेमा की बात आएगी तो इस फिल्म की चर्चा जरूर की जाएगी,क्योंकि यह फिल्म यहां के जन -जन के साथ-साथ हवाओं में भी फैली हुई है।