Latest:
Event More News

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन बेहद अहम…टीम से जुड़े पांच खिलाड़ियों का जन्मदिन आज…पढ़ें पूरी खबर

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

नई दिल्ली। वर्तमान भारत। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन यानी 6 दिसंबर बेहद ही महत्वपूर्ण एवं अहम है। क्योंकि आज भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े पांच खिलाड़ियों का जन्मदिन एक साथ मनाया जा रहा है।

बता दें कि आज पांच भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, आरपी सिंह का जन्मदिन है। आज जिन खिलाड़ियों का जन्मदिन है। उनमें से तीन खिलाड़ी टीम इंडिया में धमाका कर रहे हैं। जबकि एक लंबे अरसे से करुण नायर टीम से बाहर है। साथ ही एक धुरंधर आरपी सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आज 30 साल के हो गए हैं। 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में पैदा हुए रविंद्र जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। जडेजा अब तक 171 वनडे, 64 टी20 और 60 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वनडे में 13 अर्धशतक के साथ 2447 रन बनाए हैं। और 189 विकेट लिए हैं।

टी20 में 457 रन और 51 विकेट लिए हैं। वही टेस्ट मैचों में 17 शतक के साथ 2523 रन एवं 242 विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज 28 साल के हो गए हैं। 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में पैदा हुए। बुमराह भारत के लिए तीनों (टेस्ट, वनडे और टी20) में शिरकत करते हैं। जसप्रीत बुमराह 72 वनडे, 60 टी20 और 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। और वनडे में 121 विकेट, वही टी20 में 70 विकेट और टेस्ट मैच में 128 विकेट लिए हैं।

श्रेयस अय्यर

मुंबई का यह बल्लेबाज, विकेटकीपर आज 8 साल का हो गया है। भारत के लिए 49 टी20, 37 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेले हैं। टी20 इंटरनेशनल में 7 अर्धशतक के साथ 1043 रन बनाए हैं। वही वनडे मैच में 2 शतक और 13 अर्धशतक के साथ 1452 रन बनाए हैं। तथा टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 442 रन बनाए हैं।

करुण नायर

करुण नायर जोधपुर में पैदा हुए हैं। लेकिन मुलत: कर्नाटक के हैं। करुण नायर आज 30 साल के हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। करुण नायर के नाम तीन टेस्ट मैचों में 374 रन है। दो वनडे मैचों में 46 रन बनाए हैं। और आईपीएल में 2022 में राजस्थान रायल के हिस्सा थे।

आरपी सिंह(रूद्र प्रताप सिंह)

रायबरेली में जन्मे आरपी सिंह आज 37 साल की हो गए हैं। इन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 40 विकेट लिए हैं। और 58 वनडे में 69 और 10 टी20 में 15 विकेट झटके हैं।