Latest:
local news

जशपुर,पत्थलगांव के कोकियाखार जीवन ज्योति स्कूल में वृद्धाओं,बेसहारों एवं विधवाओं के सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन…शालेय नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई रंगारंग प्रस्तुति…पढ़ें पूरी खबर

पत्थलगांव । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

कोकियाखार/पत्थलगांव/जशपुर (छत्तीसगढ़) वर्तमान भारत। छत्तीसगढ़ प्रदेश के जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के कोकियाखार ग्राम पंचायत में स्थित जीवन ज्योति स्कूल कोकियाखार के तत्वाधान में बीते 9 वर्षों से लगातार विधवाओं, बेसहारों(अनाथ) एवं बेसहारा वृद्धाओं की सम्मान करने हेतु जीवन ज्योति स्कूल में 9 वर्षों से इस कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से आयोजित होता आ रहा है।

जिसमें जीवन ज्योति स्कूल कोकियाखार के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम की प्रारंभ प्रभु वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात यहां के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा अपने पारंपरिक वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, डांडिया नृत्य, नागपुरी नृत्य एकांकी, नाट्यकला सहित अन्य कई विषयों पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा इस सम्मान कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गई।

तत्पश्चात छात्र छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं अनुशासित एवं होनहार छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जीवन ज्योति कोकियाखार प्रबंधक की ओर से विधवाओं, बेसहारों(अनाथ) एवं बेसहारा वृद्धाओं के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया एवं शालेय छात्र छात्राओं के लिए स्कूल ड्रेस (School Uniform)का वितरण भी किया गया।

यह बड़ी गर्व की बात है कि जीवन ज्योति स्कूल कोकियाखार ने 19 बेसहारों बच्चों एवं गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाई का जिम्मा अपने ऊपर लिया हुआ है।

इस विधवाओं, बेसहारों(अनाथ) एवं बेसहारा वृद्धाओं की सम्मान कार्यक्रम के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार, सुमित शर्मा (नगर पंचायत उपाध्यक्ष कोतबा) स्थानीय बीडीसी मुरलीधर यादव, शाला विकास समिति के अध्यक्ष जनक प्रसाद पैकरा, संचालक एस कुजुर, प्रधान पाठक अलसीना कुजुर, प्रधान पाठक बालकृष्ण देशवारी, जसिन्ता पन्ना, अमित पैकरा, संतोष तिर्की एवं सैकड़ों की संख्या में आसपास की ग्रामीणों की मौजूदगी रही।