Latest:
local news

डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ जारी

आशीष यादव की रिपोर्ट

रायपुर। उप कलेक्टर, जगतसिंहपुर चित्त रंजन पिला को आय से अधिक संपत्ति (डीए) रखने के आरोप में ओडिशा सतर्कता विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मामले को विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, भुवनेश्वर की अदालत में भेजा जा रहा है.

बता दें कि विजिलेंस के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की टीम ने दो डिप्टी एसपी के नेतृत्व में कुल 9 टीमें राज्य भर में 9 स्थानों पर तलाशी ले रही हैं। वारंट विशेष न्यायाधीश, सतर्कता (भुवनेश्वर) द्वारा तलाशी करने के लिए जारी किए गए थे।

विजिलेंस की टीम 1. भुवनेश्वर के मंचेश्वर इलाके में दो जगह, भरतपुर में एक जगह, बालेश्वर के सुनाहाट में दो जगह, सोनपुर में एक जगह, पालीय़ापड़ा में एक जगह, साथ ही उनका जगतसिंहपुर स्थित अस्थायी निवास और कार्यालय में छापेमारी जारी है। विजिलेंस की टीम अधिकारी ने कहा कि अन्य स्थानों के अलावा भुवनेश्वर में तीन और बालासोर में दो फ्लैटों पर छापे मारे जा रहे हैं और डिप्टी कलेक्टर की संपत्ति का पता लगाने के लिए तलाशी जारी है।