local news

आदिवासी सेवा सहकारी भवन के निर्माण में मनमानी का आरोप, ग्रामीणों ने कहा- घटिया मटेरियल से चल रहा काम

आशीष यादव की रिपोर्ट


कोरबा/हरदीबाजार:- पाली विकासखण्ड अंतर्गत कोरबी- धतूरा में बन रहे आदिवासी सेवा सहकारी भवन के निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की ठानी है।

गौरतलब है कि कोरबी- धतूरा में 26 लाख की स्वीकृति से आदिवासी सेवा सहकारी समिति के लिए भवन का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग पाली के देखरेख में हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंट और मानक के विपरीत सीमेंट- बालू के मिश्रण का उपयोग किया जा रहा है। इस पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी युक्त घटिया बालू, गिट्टी, सीमेंट का उपयोग भवन की गुणवत्ता को प्रभावित करेगा और गुणवत्ताहीन कार्य से भवन कमजोर रहेगा। ग्रामीणों का कथन है कि भवन निर्माण कराने वाले ठेकेदार द्वारा संबंधित अधिकारियों से मिलीभगत का लाभ उठाकर घटिया काम कराया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आदिवासी सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष बुधराम सिंह एवं प्रबंधक द्वारा भी स्टीमेट के अनुरूप निर्माण कार्य कराने ठेकेदार को बोला जा चुका है, बावजूद मनमाने काम मे कोई सुधार नही आ पाया है। वहीं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के साथ भवन में पानी तराई को भी अनदेखा किया जा रहा है। काम देखने वाले उप अभियंता भी कार्यालय बैठे- बैठे कार्य का मूल्यांकन कर रहे है। घटिया भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों से शिकायत करने की ठानी है।