Latest:
Event More News

लोकतंत्र की क्या पहचान , मानव मानव एक समान का संदेश देने वाली फिल्म प्रयोग का हुआ भव्य मुहूर्त!

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

अंबिकापुर — मदारी आर्ट्स और सास्वत मूवी की फिल्म प्रयोग का भव्य मुहूर्त ब्रह्मकुमारी भवन चोपड़ा पारा अंबिकापुर में किया गया, इस अवसर पर कला , साहित्य , सिनेमा से जुड़े हुए सैकड़ों लोग उपस्थित हुए , इसी अवसर पर फिल्म के निर्माता, निर्देशक के द्वारा प्रेस वार्ता भी किया गया!
मुहूर्त के इस अवसर पर सबसे पहले फिल्म के संबंध में पूरी जानकारी दी गई, सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, मुहूर्त क्लैप बीके मंजू सूरजपुर के द्वारा किया गया , बाद में अतिथियों के द्वारा फिल्म की सफलता के लिए शुभकामना दी गई!


इस फिल्म के संबंध में मदारी आर्टस के आनंद कुमार गुप्त ने प्रेस से चर्चा करते हुए यह बताया कि आज हमारे देश आजाद हुए 76 साल हो गया, देश के प्रथम प्रधानमंत्री माननीय पंडित जवाहरलाल नेहरु जी से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में हमने भौतिक उन्नति तो बहुत किया है , आज हमारा देश विकासशील देशों की श्रेणी में है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ चोरी, डकैती, गुंडागर्दी , बलात्कार , हिंसा , आतंकवाद , नक्सलवाद ऐसे समस्याएं लगातार बढ़ रही है , ऐसा लगता है कि हमारे सिस्टम में कुछ गड़बड़ है! वर्तमान समय में राजनीति और कुछ राजनीतिज्ञ भी बेलगाम हो रहे हैं! भ्रष्टाचार के नए- नए आयाम स्थापित हो रहे हैं, हिंसा के नए-नए कारनामे किए जा रहे हैं , ऐसे समय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार प्रासंगिक है ! बापू चाहते थे कि देश का संविधान स्वदेशी हो , हमें लोक नियुक्त नहीं लोक नियंत्रित तंत्र चाहिए , हमें सुराज नहीं स्वराज्य चाहिए ,भारत की जनता के पास जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने ताकत होना चाहिए ! अमीरी और गरीबी के बीच मे दूरी नहीं होनी चाहिए , लेकिन ऐसा नहीं हो सका, इसलिए गांधी के विचारों का एक बार पुनः प्रयोग करना चाहिए यही फिल्म का संदेश है !


मुहूर्त के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीके मंजू दीदी के साथ-साथ प्रमोद केसरी, ज्ञानेंद्र जायसवाल , राकेश नामदेव , प्रीति विश्वास, रानू साहू , गोविंद मिश्र, गोविंद साहू ,रवि शुक्ला , जीवन निषाद , श्रेयस सिंह , स्मृति सिंह ,दिनेश केहरि, दुर्गेश कुमार नागवंशी , संजय कुमार नायक , जय कुमार गुप्ता ,माही सिंह राजपूत, बीके हरिमोहन ,रानू राज , विजय कुमार जयसवाल, कृष्णानंद तिवारी, राजेंद्र जैन , किरण गुप्ता , सुनील दुबे , पिंकी जयसवाल , वंदना गुप्ता , प्रणव चक्रवर्ती , नन्हे खान ,शोभित नेताम, कंचन ठाकुर , शकुंतला अग्रवाल, कांता जयसवाल , रंजीत सारथी , राजेश सिन्हा ,मंगल राम सहित बहुत सारे मीडिया से जुड़े लोग भी उपस्थित हुए !