Latest:
Event More Newslocal newsPolitics

शहर को मलेरिया व डेंगू से बचाने नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद को लिखा पत्र

इरफान सिद्दीकी की रिपोर्ट

विगत एक महिनो से हो बारिश के कारण शहर में मच्छरो की तादात काफि बढ गई है। यही कारण है कि शहर के लोगो को अब मलेरिया और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी का डर सताने लगा हैं। जिसे ध्यान में रख बैकुन्ठपुर नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर मच्छर रोधी दवा का छिडकाव और फॉगिंग कराने के लिए पत्र लिखा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शहर में फैल रही मौसमी बीमारियों को देखते हुए मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए नगर पालिका के सभी वार्डो में दवा का छिडकाव कराया जाये। जल जमाव वाले जगहों पर केमिकल और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए । उन्होने नगर पालिका क्षेत्र के लोगो से अपील की है कि लोग मच्छरों से बचाव के लिए घर के अंदर व बाहर रोजाना साफ-सफाई करें। घर के किसी भी हिस्से में पानी को जमा नहीं होने दें। जमा पानी में केरोसिन व कीटनाशक का छिड़काव करें । बारिश से शहर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति से पानी में मच्छर पनपने लगते है। अब तक शहरी क्षेत्र में फॉगिंग, चूना व डीडीटी का छिड़काव नहीं हो रहा है। ऐसे में कोरोना काल में लोगों को अन्य संक्रमित बीमारियों से भी दो-चार होना पड़ा था। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण शहर की वार्डों में जगह-जगह सड़कों पर एवं मोहल्लों के बीच में पानी जमा हो गया है। मच्छर के आतंक से परेशान शहर वासियो की समस्या को देखते हुए नगर पालिका को तत्काल ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव करने की मांग की है। जिससे मच्छरों से पनपने वाली संक्रमित बीमारी से बचाव और अपने शहर को सुरक्षित रखा जा सके।