Latest:
Event More NewsRecent News

Shoundik समाज सरगुजा और शिवराम मोहन सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 24 दिसंबर से

अंबिकापुर । वर्तमान भारत ।

अंबिकापुर – सामाजिक कार्यों के लिए आदर्श समाज के रूप में स्थापित हो चुके Soundik समाज सरगुजा औ बीबीर शिवराम मोहन सेवा संस्थान के तत्वाधान में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 24 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक दादी रानी सती मंदिर सतीपारा अंबिकापुर में दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रति दिवस किया जाएगा । इस भागवत कथा में श्री धाम वृंदावन की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका किशोरी नेहा तिवारी के मुख से भक्तजन भागवत कथा का रसास्वादन कर सकेंगे। इस भागवत कथा की शुरुआत से पहले 24 दिसंबर 2023 को घड़ी चौक स्थित मां दुर्गा देवी मंदिर से प्रातः 10:00 बजे कलश यात्रा की शुरुआत होगी, जिसमें हजारों की संख्या में माताएं, बहने, पुरुष और भक्तजन शामिल होंगे। यह यात्रा घड़ी चौक, संगम चौक सहित शहर के विभिन्न स्थानों में होते हुए ब्रह्म रोड राम मंदिर के बाद रानी सती मंदिर पहुंचेगी और उसके बाद विधिवत्त श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत होगी।


Soundik समाज सरगुजा और शिव राम मोहन सेवा संस्थान के द्वारा सभी को आमंत्रित किया जा रहा है , इस समाचार के माध्यम से सभी लोग इस पुनीत कार्य में सादर आमंत्रित हैं, समाज के द्वारा सभी से निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में आए भागवत कथा सुने और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका भी अदा करें ।