Latest:
Natioal NewsNewsPoliticsराजनीती

बीजेपी ने राज्यसभा के लिए छत्तीसगढ़ से किया कैंडिडेट के नाम का ऐलान…जाने किसे भेजेगी राज्यसभा?..देखें बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट…पढ़ें पूरी खबर



Chhattisgarh BJP Rajya Sabha Candidate :-  हालिया दिनों में राज्यसभा में कई सदस्यों के कार्यकाल समाप्त हो गया है. इन सीटों को भरने के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

फिलहाल, इसमें बिहार के लिए दो प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई है. इसी तरह बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा के लिए एक और उत्तर प्रदेश के सात सीटों के लिए राज्यसभा के प्रत्याशियों के नामों ऐलान किया है।

राज्यसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की लिस्ट:

धर्मशीला गुप्ता (बिहार)

डॉ भीम सिंह (बिहार)

राजा देंवेंद्र प्रताप सिंह (छत्तीसगढ़)

सुभाष बराला (हरियाणा)

नारायाणा कृष्णासा भांडगे (कर्नाटक)

आरपीएन सिंह (यूपी)

डॉ सुधांशु त्रिवेदी (यूपी)

चौधरी तेजवीर सिंह (यूपी)

साधना सिंह (यूपी)

अमरपाल मौर्य (यूपी)

संगीता बलवंत (यूपी)

नवीन जैन (यूपी)

महेंद्र भट्ट (उत्तराखंड)

समिक भट्टाचार्य (पश्चिम बंगाल)

इन लोगों को टिकट कटा :

सुशील मोदी, बिहार

सरोज पांडे, छत्तीसगढ़

देवेंद्र पाल वत्स, हरियाणा

निल जैन, यूपी

अनिल अग्रवाल, यूपी

हरनाथ सिंह यादव, यूपी

कांता करदम, यूपी

विजयपाल सिंह तोमर, यूपी

अशोक वाजपाई (यूपी)

जीबीएल नरसिम्हा(यूपी)

सकल दीप राजभर(यूपी)

अनिल बलूनी (उत्तराखंड



बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए राजा देवेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।