Latest:
Natioal News

मुख्यमंत्री ने किया आनलाईन गौठान का किया उदघाटन……

वर्तमान भारत

इरफान सिद्धिकी उप संपादक

अम्बिकापुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मैनपाट जनपद के गोठान रोपखार, सरभंजा एवं असगंवा का वर्चुअल उद्घाटन किया ।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला समूह और सरपंच से संवाद किया। मुख्यमंत्री को बिसरपानी के महिला समूह के द्वारा बताया गया कि 11 क्विंटल हर्रा-बेहरा तथा 80 कि्ंवटल साल बीज महिला समूह के द्वारा खरीदा गया है। असगंवा के सरपंच श्री शिवकुमार लकड़ा ने बताया कि नरवा योजना से वाटर लेवल बढ़ जाता है जिससे खेतों में नमी की मात्रा बढ़ जाती है।
मुख्य वन संरक्षक श्री अनुराग श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को बताया कि असगावा में नरवा का कार्य किया गया है और असगंवा में तालाब का कार्य किया गया है। इसका फायदा किसानों को मिलेगा । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज कमल, विधायक प्रतिनिधि श्री गणेश यादव, एसडीएम, तहसीलदार श्री बलराम यादव, नागेश्वर यादव सहित वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।