Latest:
जानकारी

24 जिलों में किसी भी दुकान से ले सकेंगे राशन…

जशपुर । वर्तमान भारत ।

गजाधर पैकरा की रिपोर्ट

जशपुर!वर्तमान भारत!छत्तीसगढ़ राज्य के 4 जिलों को छोड़ कर अभी सभी 24 जिले ई-पीओएस सिस्टम से जुड़ गए हैं !इसके साथ ही इन जिलों के लोग अपनी पसंद के सरकारी दुकान से राशन ले सकेंगे !राज्य सरकार मार्च महीने से ई-पीओएस के जरिए ही खाद्यान्न बांटेगी !

हालांकि राज्य के 4 जिले नारायणपुर,बीजापुर,सुकमा, दंतेवाड़ा अभी इस सिस्टम से नहीं जुड़ पाए हैं !वहां पहले की तरह राशन बांटने की व्यवस्था जारी रहेगी! इस संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने मंगलवार को सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया है !फरवरी में ई-पीओएस मशीन के साथ ही टेबलेट के माध्यम से राशन दिया जाएगा! लेकिन मार्च माह से केवल ई-पीओएस मशीन के जरिए राशन बांटा जाएगा..!